Thursday, 5 December 2019

इंटर कॉलेज गरखेत जौनपुर के बच्चों को महाराष्ट्र की संस्था 'राष्ट्र सेवा दल' ने दिया शारीरिक व बौद्धिक दक्षता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण।

टिहरी गढ़वाल के विकाखण्ड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज गरखेत में राष्ट्र सेवा दल नामक संस्था द्वारा तीन दिवसीय शारीरिक एवं बौद्धिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के स्वयंसेवको द्वारा स्कूली बच्चों को शारीरिक व बौद्धिक दक्षता संवर्द्धन के लिए रोचक ढंग से प्रशिक्षण दिया। महाराष्ट्र से गरखेत पहुंचे संस्था के स्वयंसेवको ने बच्चों के साथ अपने अनेक अनुभव बांटे। इस दौरान प्रशिक्षण की गतिविधियों को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। 
तीन-दिवसीय शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 02 दिसंबर 2019 से दिनांक 04 दिसंबर 2019 तक राजकीय इंटर कॉलेज, गरखेत, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया जिसमें *राष्ट्र सेवा दल* के  महाराष्ट्र से आए हुए स्वयंसेवकों व इस संस्था से जुड़े स्थानीय प्रशिक्षक द्वारा विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।  इस शिविर में लेजिम के साथ ढोल - ताशा की थाप पर विभिन्न तरह के शारीरिक व्यायाम का अभ्यास एवं वेस्टर्न संगीत की धुन पर एरोबिक्स का अभ्यास करवाया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कक्षा ६,७,व ८ के छात्र छात्राओं द्वारा मात्र तीन दिन के अल्प प्रशिक्षण के पश्चात उपरोक्त सीखे गए अभ्यास कार्यक्रमों की बेहद मनमोहक, आकर्षक एवं रोचक प्रस्तुति दी गई। इसी के साथ साथ एक नृत्य कार्यक्रम में बापू के आदर्शों को आज के सामाजिक परिदृश्य में प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
        कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय संगठक श्री सदाशिव मकदूम द्वारा किया गया। उन्होंने राष्ट्र की एकता की भावना को बढ़ावा देने पर बल देते हुए देशप्रेम के महत्व को बताया। कक्षा 8 की छात्रा कु संगीता और कक्षा 7 के छात्र मास्टर गौरव ने अतिथियों का सभी बच्चों की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री सुनील पंवार एवं पी टी ए अध्यक्ष श्री दिनेश रावत ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की पूरी रिपोर्टिंग साधना न्यूज व खबर 7 चैनल के रिपोर्टर श्री वीरेन्द्र वर्मा द्वारा की गई।
  रिपोर्ट:-  रयाल शशि, प्रवक्ता जीव विज्ञान जीआईसी गरखेत, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल।




    

1 comment:

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd