Wednesday, 8 May 2019

स्थानांतरण के लिए पात्र शिक्षकों की सूची देखें "हिमवंत" पर।





स्थानांतरण हेतु पात्र प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।
         

शिक्षक-कर्मचारियों का सेवा विवरण देखें "हिमवंत" पर. 
  विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का  हमारी ई-पत्रिका  "हिमवंत" पर स्वागत है.  इस पोस्ट के माध्यम से  आपको स्कूल एजुकेशन पोर्टल उत्तराखंड से संबंधित समस्त जानकारियां और शिक्षक कर्मचारियों का प्रोफाइल देखने और डाउनलोड करने की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यालयों के सुगम  और दुर्गम श्रेणियों व  कोटीकरण को लेकर हमेशा ही भ्रांतियां और जिज्ञासा बनी रहती है. हम लोग समय-समय पर विभागीय पोर्टल पर अपनी सर्विस  प्रोफाइल को देखना चाहते हैं,  किंतु अनेक बार सुरक्षा कारणों के चलते मोबाइल फोन की स्क्रीन पर पोर्टल का पेज खुलने में तमाम तरह की तकनीकी दिक्कतें आती है. यहां मेरा प्रयास होगा कि बिना किसी बाधा के आप लोग किसी भी ब्राउज़र पर "हिमवंत" के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर लॉगइन कर न केवल अपना प्रोफाइल चेक कर सकें  बल्कि  स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करते हुए अपने आवेदन की प्रगति से भी अवगत हो सकें. 
           विभागीय पोर्टल पर LOGIN करने और अपना सर्विस प्रोफाइल चेक करने में कभी कभी पोर्टल काफी लंबा समय ले लेता है, जबकि "हिमवंत" पर तुरंत LOGIN  कर इस कार्य को सरलता के साथ कर सकते हैं. तो आइए "हिमवंत"  के माध्यम से सरल और सुगम तरीके से शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा विवरण चेक करने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझते हैं. नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए जा रहे हैं जिन पर क्लिक करके आप बहुत ही सरलता से न केवल स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर समस्त सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अपना यूजर्स डिटेल का प्रयोग करते हुए अपने सेवा  विवरण की जांच करते हुए उसका प्रिंट भी  निकाल सकते हैं.

LOGIN HERE
कैसे देखें अपनी प्रोफाइल ?  अपनी प्रोफाइल चेक करने के लिए आप नीचे दिए LOGIN HERE लिंक  पर क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर स्कूल एजुकेशन पोर्टल का  पेज  नई विंडो में  खुल जाएगा. अब इस पेज पर निर्धारित स्थान पर यूजर आईडी के स्थान पर आप अपना पोर्टल नंबर अथवा कर्मचारी कोड डालेंगे और उसके नीचे पासवर्ड. यदि आप पहली बार पोर्टल पर LOGIN  कर रहे हैं तो पासवर्ड के स्थान पर admin@123 लिखना होगा, (यह Portal के लिए  Default Password निर्धारित है ) जिसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा. पासवर्ड लिखने के बाद आपको एम्पलाई के सामने वाले डॉट पर क्लिक करना है और उसके बाद नीचे निर्धारित स्थान पर कैप्चा कोड ठीक उसी प्रकार लिखना है जैसे आपको हरे रंग के अक्षरों में बाई और दिख रहा है.  इसके बाद आपको नीचे लॉग इन हियर पर क्लिक करना है यहां क्लिक करते ही आप पोर्टल पर LOGIN  हो जाएंगे और अपनी प्रोफाइल को चेक कर सकेंगे.
School Education Portal Uttarakhand.


  • स्थानांतरणों के लिए ऑनलाइन आवेदनों का विकल्प अभी उपलव्ध नहीं है.
  • कोटिकरण से संशोधन किया जा चुका है, आप अपना प्रोफ़ाइल चेक कर सकते हैं.
  • पासवर्ड भूलने पर यही सभी प्रयासों के बाद भी पासवर्ड रिसेट नहीं हो पा रहा है तो तुरंत Block Authority से संपर्क करें.
  • पारस्परिक स्थानांतरण के लिए नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी पूरी जानकारी पोस्ट करें.
  •  सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र
  • सहायता और परामर्श के लिए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

2 comments:

  1. Want mutual transfer from block khatima to dehradun distt. AT primary science 2014 batch

    ReplyDelete

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd