खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनबीर सिंह जी का माल्यार्पण करते हुए |
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विकासखंड स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता आज राजकीय इंटर कालेज जाखणीधार के प्रांगण में सम्प्पन हुआ. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से करीब 25 टीमों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री हरीश भट्ट (क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व उपाध्यक्ष भाजपा युवामोर्चा), खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनबीर सिंह एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह परमार ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग में रा.इ.का. जाखणीधार प्रथम एवं
रा.इ.का. बडकोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जवकि बालिका वर्ग में
रा.इ.का कनैलधार प्रथम एवं रा.उ.मा.वि. गेवली ने द्वितीय स्थान प्राप्त
किया. मुख्य अतिथि श्री हरीश भट्ट ने विजयी टीमो को संयुक्त रूप से २१०० रूपये का नगद पुरस्कार दिया.
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनबीर सिंह ने कहा है की पठन-पाठन के साथ साथ खेलकूद जहाँ विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से निरोग बनाते है वहीं खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाए हैं. प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह परमार ने छात्रों के मन में खेलभावना का होना नितांत जरूरी बताते हुए कहा है की खेलकूद प्रतियोगिताओं के जरिये बच्चों में स्वअनुशासन स्थापित होता है. मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री डी.सी.गौड़ ने विजयी टीमों व जनपद में ब्लॉक की तरह से प्रतिभाग के लिए सभी चयनित सभी छात्र छात्राओं और उनके मार्ग दर्शक शिक्षकों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण |
विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक |

प्रतिभागी छात्र-छात्राएं. |
प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुए मुख्य अतिथि श्री हरीश भट्ट, साथ में सामजिक कार्यकर्ता राम दयाल रतूड़ी, खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनबीर सिंह जी व प्रधानाचार्य श्री महाबीर सिंह परमार. |
ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ श्री दिनेश डंगवाल, मंच संचालन करते हुए. |
मंचासीन अतिथिगण |
खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनबीर सिंह जी, प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए. |
विद्यालय की छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति |
खंड शिक्षक अधिकारी और व्यायाम शिक्षक श्री राजेन्द्र डोभाल, प्रतिभागियों से परिचय करते हुए. |
रा.इ.का. जाखणीधार की बालिका कबड्डी टीम. |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूर्व विद्यालय की छात्राएं अपने अध्यापक श्री सुशील डोभाल के साथ फोटोग्राफी करवाते हुए. |
![]() |
विजय टीम राइका जाखणीधार के साथ क्रीडा संयोजक श्री दिनेश रावत. |
लेख व समस्त फोटोग्राफ्स का संकलन- सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र.
सराहनीय कार्य सर।
ReplyDeleteशैक्षिक नवाचार का शानदार उदाहरण है। डोभाल जी बधाई के पात्र है। मेरी ओर से सादर शुभकामनाएं स्वीकार करें।
ReplyDeleteधन्यवाद बंधुवर.
Delete