Monday 3 December 2018

बाल वैज्ञानिकों ने दिए जीवन की चुनौतियों के रोचक वैज्ञानिक समाधान।

जिला विज्ञान महोत्सव के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के बाल वैज्ञानिकों ने डिजिटल इंडिया विषय पर नाटक प्रस्तुत करते हुए साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। बाल विज्ञानियों के इस नाटक को राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के यूट्यूब चैनल पर देखने के लिए यहां क्लिक करें। बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान ड्रामा के माध्यम से दिया साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का संदेश।

जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव भिलंगना विकासखण्ड के राजीकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम पहले दिन विभिन्न विकासखण्डों के दर्जनों प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के लिए अपना नामांकन करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने बच्चों के साथ छात्र जीवन के अपने अनेक अनुभव सांझा करते हुए जीवन की चुनौतियों के कुशल समाधान हेतु वैज्ञानिक सोच रखते हुए आगे बढ़ने के लिए कहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष धरि शंकर पाल सजवाण ने स्कूली बच्चों को जीवन की जटिलताओं के प्रति वैज्ञानिक सोच रखने का आवाहन किया। 

       राजीकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में आयोजित जिला विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल साह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री शिव प्रसाद सेमवाल, नगर पंचायत घनसाली के नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस अवसर पर राइका घुमेटीधार, बालिका इंटर कालेज घनसाली, विद्या मंदिर आदि विभिन्न निकटवर्ती विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री शिव प्रसाद सेमवाल ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे बाल विज्ञानियों को  वैज्ञानिक अन्वेषणों पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाए। जिला विज्ञान समन्वयक श्री अलख नारायण दूवे ने इन्सपायर अवार्ड कार्यक्रम में जनपद के शानदार प्रदर्शन पर समस्त विकासखण्डों के इन्सपायर अवार्ड कोर्डिनेटर्स, मार्गदर्शक शिक्षकों एवं 881 चयनित बाल विज्ञानियों के प्रयासों की सराहना की है। कार्यक्रम में विभिन्न विकासखण्डों के बाल वैज्ञानिकों की टीमों ने अनेक विज्ञान नाटकों का मंचन किया। 

          कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना श्री शशिकांत अंथवाल, डीआरपी रमसा श्री रामगोपाल गंगवार, इन्सपायर अवार्ड कॉर्डिनेटर जाखणीधार से सुशील डोभाल, जौनपुर से ताजवर सिंह नेगी, चंबा से मनोज किशोर बहुगुणा, कीर्तिनगर से विजय मोहन गैरोला, भिलंगना से आसुतोष सकलानी साइंस कॉर्डिनेटर जौनपुर श्री कमलेश सकलानी, गबर सिंह नेगी और बगियाल जाखणीधार, कलम सिंह गुसाईं देवप्रयाग, सूर्यकांत तिवारी व उस्मान अहमद जीआईसी खांकर, जयराम कुशवाह जीआईसी फकोट, डॉ मोहम्मद इलयास, आदि ने विचार व्यक्त किये।



जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

11 सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं का राज्य स्तर हेतु चयन

टिहरी गढ़वाल। यूकॉस्ट एवं स्पेक्स के तत्वावधान में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2018 जनपद टिहरी गढ़वाल का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी टिहरी गढ़वाल में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षाधिकारी कीर्तिनगर डॉ0 सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्राचार्य डायट नई टिहरी के प्रतिनिधि डॉ0 बीर सिंह रावत, जिला समन्वयक श्री मनोज किशोर बहुगुणा, सह समन्वयक डॉ0 मनवीर सिंह नेगी, अकादमिक समन्वयक डॉ0 अशोक कुमार बडोनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों ने इस वर्ष के लिए निर्धारित मुख्य विषय स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक एवम नवाचार के अंतर्गत पांच उपविषयों पर अपनी अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आये 37 समूहों द्वारा परियोजनाएं प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के समापन एवं पुरुष्कार सत्र में मुख्य अतिथि डॉ0 सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिला समन्वयक श्री मनोज किशोर बहुगुणा एवं समस्त ब्लॉक समन्वयकों डॉ0 विजयमोहन गैरोला (कीर्तिनगर), डॉ0 बिजय किशोर बहुगुणा (चम्बा), राजेश चमोली (थौलधार), श्रीमती रश्मि परमार (जौनपुर), सूर्यकांत तिवाड़ी (नरेंद्रनगर), कुशाल सिंह बगियाल (जाखणीधार), तेजेन्द्र जयाडा (प्रतापनगर) द्वारा प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों को पुरष्कृत किया गया। जनपद से 11 परियोजनाओं का चयन विज्ञान धाम देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया गया।

सीनियर वर्ग में अनीष राणा राजकीय इंटर कालेज बोरगांव, तानिया एवं प्रियंका रा0इ0का0 खरसाड़ा, अमीषा रा0इ0का0 प्रतापनगर, संगीता बिष्ट रा00इ0का0 कांडीखाल, सिमरन रा0इ0का0 मंजाकोट चौरास, अनूप पेटवाल रा0इ0का0 रजाखेत एवं जूनियर वर्ग में प्रियांशी डबराल रा0इ0का0 कांडीखाल, गौरव सुयाल रा0इ0का0 नागदेव पथल्ड, अंकेश डबराल रा0उ0मा0वि0 बादशाहीथौल एवं कु0 साक्षी रा0इ0का0 नागराजाधार नगुण की परियोजनाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतिभाग हेतु हुआ । इस कार्यक्रम में श्री विनोद सैंसवाल, कमल सिंह बिष्ट, दीपक बहुगुणा, जगदंबा प्रसाद पांडेय, ओमप्रकाश बिजल्वाण, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सरिता नौटियाल, आरती सकलानी, श्वेता बौंठियाल, श्रीमती मंजू बहुगुणा, सविता उनियाल, रजनी पांडेय, शालिनी रौतेला सहित कई मार्गदर्शक शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी प्रतिभागियों के साथ साथ राज्य स्तर हेतु चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुष्कार भी प्रदान किये गए। खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर डॉ0 सुरेन्द्र सिंह नेगी जो कि उद्घाटन से लेकर समापन तक लगातार कार्यक्रम में मौजूद रहे एवं प्रत्येक प्रस्तुति का गहनता से अवलोकन किया, का सभी उपस्थित विज्ञान शिक्षको एवं प्रतिभागियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया और कहा कि आज के दौर में शिक्षा के उन्नयन के लिए ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है।

जारी है...

2 comments:

  1. बहुत सुंदर पोस्ट डोभाल जी,,पूरे विज्ञान महोत्सव का नक्शा आंखों के सामने आ गया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dobhal ji aapke safal marg darshan evam nirdeshan me students ki safalta apki mehnat evam lagan Ka fal hai. Aapko bahut bahut badhai sir
      B.Nautiyal Principal B.V
      S. Public School Bairari NTT

      Delete

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd