Tuesday, 25 June 2019

विद्यालयी शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग के 12 शिक्षा अधिकारियों के ऐक्ट के अंतर्गत हुए स्थानांतरण। टिहरी के मुख्यशिक्षा अधिकारी डीसी गौड़ को सौंपा गया सीमेट विभागाध्यक्ष का दायित्व।



विद्यालयी शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग के 12 शिक्षा अधिकारियों के ऐक्ट के अंतर्गत हुए स्थानांतरण। टिहरी के मुख्यशिक्षा अधिकारी डीसी गौड़ को सौंपा गया सीमेट विभागाध्यक्ष का दायित्व। 


समूह क के अंतर्गत अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

      तबादला एक्ट के तहत पहली बार शिक्षा विभाग में अधिकारियों और शिक्षकों के बंपर तबादले हुए हैं। सरकार ने देहरादून, टिहरी और चमोली के सीईओ समेत 12 शिक्षा अफसरों के तबादले कर दिए। चमोली के सीईओ ललित मोहन चमोला को यूएसनगर का सीईओ बनाया गया है। समग्र शिक्षा अभियान में प्रभारी एपीडी के रूप में कार्यरत एसबी जोशी को बागेश्वर डायट का प्राचार्य बनाया गया है। जबकि दून की सीईओ आशा रानी पैन्यूली को गौचर डायट भेजा गया है। ये दोनों अधिकारी लंबे समय से सुगम क्षेत्र में तैनात थे। चार बीईओ स्तर के अधिकारियों को सुगम-दुगम और अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर किया गया है। मंगलवार शाम शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने तबादले के आदेश जारी किए। दूसरी तरफ बेसिक, जूनियर, एलटी और प्रवक्ता कैडर के शिक्षकों के तबादले भी कर दिए गए हैं। देर रात तक जिला, मंडल स्तर से तबादला लिस्ट जारी की जा रही थीं।

         तबादला एक्ट के तहत पहली बार हुए इन तबादलों की वजह से शिक्षा विभाग के सामने एक मुश्किल भी खड़ी हो गई है। दरअसल सुगम और दुर्गम की सेवाओं के आधार पर देहरादून, टिहरी और चमोली के सीईओ को बदल दिया गया है, लेकिन उनकी जगह किसी को नहीं लाया गया है। श्रोत- hindustan news.


पूरी खबर शीघ्र अपडेट की जा रही है, कृपया प्रतीक्षा करें।

No comments:

Post a Comment

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd