Monday 28 October 2019

समुदाय का सहयोग लेकर टेलीविजन में माध्यम से शिक्षण का अनूठा प्रयास.

विधार्थियों को केवल कक्षा कक्ष में पढ़ाने के बजाय उन्हें आधुनिक तकनीकी से जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। राजकीय इंटर कालेज जाखणीधार के शिक्षक सुशील डोभाल ने ग्रामीणों की सहायता से टेलीविजन पर डीटीएच के माध्यम से शिक्षण का अनूठा कार्य आरंभ किया है।
       इंटर कॉलेज सुशील डोभाल ने स्थानीय समुदाय का सहयोग लेकर प्रतापनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पड़िया में टेलीविजन के माध्यम से बच्चों के शिक्षण का आरंभ किया है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से गांव के एक घर मे टेलीविजन और डीटीएच की व्यवस्था कर बच्चों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वयंप्रभा चैनलों की जानकारी देते हुए चैनल की सेटिंग सहित शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की मौजूदा समय में ICTके साधनों ने बच्चों की सीखने की  प्रक्रिया को रोचक और सरल बना दिया है. बताया कि इस सामुदायिक शिक्षण केंद्र पर गाँव के कई बच्चे लाभ ले रहे हैं जबकि यह प्रक्रिया सीखकर अन्य बच्चे घरों में टेलीविजन पर शिक्षण कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा है कि सेवित क्षेत्र के अन्य गाव में भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।


Friday 18 October 2019

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उत्तराखंड के लाभार्थी ऐसे करें वर्ष 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन।

सुशील डोभाल, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल।
    National Scholarship Portal पर छात्रवृतियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन की जटिल प्रक्रिया के कारण लाभार्थी विद्यार्थियों और School Authority को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखण्ड राज्य में प्री मैट्रिक्स व पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है किंतु जानकारी के अभाव में अधिकांश विद्यालयों से इस दिशा में अभीतक कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है। अनेक शिक्षक साथियों के आग्रह और राज्य के लाभार्थी विद्याथियों की सुविधा के लिए National Scholarship Portal पर वर्ष 2019-20 के लिए Online Registration, Renewal, Approval और  Application की पूरी प्रक्रिया एक बार पुनः राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल की ई-पत्रिका "हिमवंत" के माध्यम से आप तक पहुंचा रहा हूँ। आशा है यह पोस्ट भी आपके लिए उपयोगी सावित होगी।
   आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत नए विद्यालयों का पंजीकरण और पहले से पंजीकृत विद्यालयों के पंजीकरण के नवीनीकरण सहित नए छात्रों के पंजीकरण तथा पुरानी छात्रों के आवेदन पत्रों के नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया यहां विस्तार से उपलब्ध कराई जा रही है। 
जो विद्यालय गत वर्ष नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत हुए थे उन्हें Institute Login करने के बाद School dashboard पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल का विकल्प खुलेगा यहां पर OK बटन को click कर नवीनीकरण का आवेदन पत्र स्वत ही खुल जाएगा। इस आवेदन पत्र पर समस्त प्रविष्टियों को भरने के बाद  Submit बटन पर क्लिक करें और साथ ही इस पेज का प्रिंट प्राप्त कर लें। इस पेज के प्रिंट पर निर्धारित स्थान पर स्कूल नोडल अधिकारी/ प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर और मोहर लगाने के बाद इसे सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी में जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को भेज दें। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से पंजीकरण का नवीनीकरण करते हुए विद्यालय के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर  नया पासवर्ड भेज दिया जाएगा।  इसका इस्तेमाल करते हुए आपको एक बार पुनः  नया पासवर्ड  तैयार करना होगा। नेशनल स्कॉलरशिप  पोर्टल के लिए विद्यालय का User or Login detail आदि  विद्यालय की संबंधित पत्रावली पर  सुरक्षित  रख ले,  ताकि भविष्य इन्हें याद रखा जा सके।  जो विद्यालय पहले से पंजीकृत नहीं है अथवा जिन का प्रथम बार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण होना है वह नीचे दिए प्रथम बार पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करवा दें।
छात्रवृत्तियों के लिएक्या हैं आवश्यक पात्रता, जाननेkके लिए यहाँ क्लिक करें.
पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए पात्रता 
दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए पात्रता

   छात्रवृति हेतु आवेदन की प्रक्रिया

    छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नए और पुराने छात्रों के लिए दो अलग-अलग प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाना है। नए छात्रों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन भरकर उसको Submit करना होगा छात्र जिस विद्यालय से संबंधित होगा उस विद्यालय के school dashboard पर छात्र का आवेदन पत्र विद्यालय के नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन हेतु स्वत ही उपलब्ध हो जाएगा। जिसे नोडल अधिकारी द्वारा भली-भांति जांचने के बाद सही पाए जाने पर अग्रसारित अथवा गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाएगा। नये छात्र आवेदन करने और नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें। पुराने छात्रों को पुनः पंजीकरण अथवा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वह गत वर्ष के आवेदन पत्र के लिए प्रयुक्त यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना विगत वर्ष का आवेदन पत्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर खोलेंगे और उनका नवीनीकरण कर अंतिम रूप से submit कर स्कूल को ऑनलाइन भेज देंगे, जहां स्कूल नोडल अधिकारी द्वारा उनके आवेदन पत्र की जांच के बाद आवश्यकतानुसार कार्यवाही करते हुए उसे स्वीकृत अथवा निरस्त कर दिया जाएगा।
     यहां कुछ उपयोगी लिंक दिए जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आसानी से छात्रों अथवा विद्यालयों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रिन्युअल अथवा आवेदन की प्रक्रिया आसानी से संपन्न कर सकते हैं।

Login and renewal Registration for School or Institute  (Click here)

For New User, Registration On National Scholarship Portal (Click here)

Login for Fresh Application ( Click here)

For Students Login or Renewal  (Click here) 

For Search Institute/Schools/ITI (Click Here)

Forgot Application ID ( Click here) 

Forgot Password ( Click here)

For Contact me, Click here

प्रायः विद्यालयों से मुझे उनके Login Detail की जानकारी होने पर सहायता मांगी जाती  रहती है। ऐसी स्थिति में असुविधा होना स्वाभाविक है। यह संस्थाध्यक्षों व नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व है कि वे अपने विद्यालयों से सम्बंधित इस प्रकार की गोपनीय जानकारियों का उचित रखरखाव व्यवस्थित रखें।
       नोट- यह लेखक द्वारा अपने अनुभव के आधार पर यहां प्रस्तुत की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रांति के निवारण के लिए सम्बन्धित जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी अथवा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के help desk पर सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की जानकारी  के लिए इस लेख के अंत मे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

Saturday 12 October 2019

शिक्षक सुशील डोभाल टीचर इन्नोवेशन अवार्ड से हुए सम्मानित।


टिहरी जिले के राइका जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल को शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव नवाचारों के लिए श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा टीचर इन्नोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया है। उनके सम्मान पर शिक्षको व विद्यार्थियों सहित अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
      टिहरी जिले में अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता सुशील डोभाल को शैक्षिक नवाचारों के लिए श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया है। सोसाइटी द्वारा देशभर से कई नवाचारी शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया है। सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल के हस्ताक्षरों से जारी प्रशस्त्री पत्र में सुशील डोभाल के रोचक, आनुभविक और अभिनव शिक्षण में योगदान के लिए सराहना की गई है। डोभाल वर्तमान समय मे राइका जाखणीधार में कार्यरत है और शिक्षण के क्षेत्र में आपने नवाचारों के द्वारा विद्यार्थियों को रोचक ढंग सीखने के लिए प्रेरित करते आ रहे है। अर्थशास्त्र प्रवक्ता होने के साथ ही वह माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विज्ञान शिक्षण, इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी और इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम से सम्बंधित नवाचारी मॉडल्स आदि तैयार करवाने के लिए विशेषरूप से प्रेरित करते है। विगत 6 सालों से वह भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम से भी जुड़े है और इस समय विकासखण्ड जाखणीधार के कोर्डिनेटर है। अध्यापन के साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय में विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए आधार सेवा केंद्र भी स्थापित किया है जहां प्रतिदिन लगभग तीन घण्टे बैठकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पर्यवेक्षक के रूप में विद्यार्थियों के आधार नामंकन तथा संशोधन का कार्य करते हैं। 
       अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व इतिहास विषयो के साथ ही  पत्रकारिता और जन संचार तथा विधि में भी पोस्ट ग्रेजुएट सुशील डोभाल राजकीय सेवा में आने से पूर्व विभिन्न समाचार पत्रों में पत्रकारिता कर चुके हैं। वर्तमान समय मे भी अपने विद्याथियों को लेखन के लिए प्रेरित करने को लेकर वह अपने विद्यालय से ई-पत्रिका "हिमवंत" का विगत तीन सालों से संपादन कर रहे हैं।
    श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा उनके सम्मान किये जाने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, जाखणीधार के खंड शिक्षा अधिकारी धनबीर सिंह, नरेंद्रनगर के खण्डशिक्षा अधिकारी ओपी बर्मा, चम्बा के खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद बहुगुणा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश डंगवाल, क्रीड़ा समन्वयक दिनेश रावत, शिक्षक पंकज डंगवाल, अवधेश कुशवाह, राजेश डिमरी, लक्ष्मी राणा, मीनाक्षी रयाल, वीना बिष्ट, डॉ हरिनन्द भट्ट, विभोर भट्ट, गीताराम डंगवाल, महावीर सिंह परमार, आनंद विलास ममगाईं दूरदर्शन के संवाददाता जयप्रकाश कुकरेती, पत्रकार पंकज भट्ट, प्रमोद चमोली, अनुराग उनियाल, मधुसूदन बहुगुणा, विजय दास आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।  उत्तराखण्ड समाचार डॉट कॉम के लिए वरिष्ठ पत्रकार शंकर सिंह भाटिया की कलम से साभार। नॉट- समाचार उत्तराखंड के प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल के इस लिंक पर उपलव्ध है।  https://uttarakhandsamachar.com/teacher-sushil-honer/
अमर उजाला, गढ़वाल संस्करण दिनांक 13 अक्टूबर 2019

पंजाब केशरी ई-पेपर दिनांक 14 अक्टूबर 2019

dandikanthinewsportal

Thursday 3 October 2019

इंटर कॉलेज गरखेत में गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर कई कार्यक्रम हुए आयोजित।

टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत जौनपुर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। दर्शकों द्वारा शिक्षिका कु० कोनिका द्वारा निर्देशित गांधीजी के विचारों पर आधारित मूक लघु नाटिका की खूब सराहना की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष डंगवाल ने विद्यार्थियों से गांघीजी और शास्त्री जी की के आदर्शों पर आगे बढ़ने का आवाहन किया।
       
      विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति से दोनों महापुरुषों के योगदान को याद किया। इस अवसर पर कक्षा ६ की माही नौटियाल ने अपने भाषण और कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, इसी कक्षा की शालिनी, कक्षा १२ , कु० तिलिंका और नताशा ने भाषण प्रस्तुत कर गांधीजी के जीवन पर आधारित कई रोचक किस्सों से सबको परिचित करवाया। इस मौके पर विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता  एस के रयाल ने गांधीजी व शास्त्री जी पर रोचक संस्मरण प्रस्तुत करते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में उपयोगी जानकारी दी। 
कार्यक्रम के अंत में गांधीजी के जीवन पर आधारित शिक्षिका कोनिका द्वारा निर्देशित लघु नाटिका बाल-कलाकार सोनिका, परविंद, रोहन, नरेश, प्रीति आदि  द्वारा शानदार ढंग से प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर शिक्षिका दीपा टम्टा द्वारा भी गांधी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मंच संचालन साक्षी पैन्यूली द्वारा किया गया।

रिपोर्ट: - रयाल शशि
(०२ अक्टूबर २०१९)

 Asd