Monday 28 October 2019

समुदाय का सहयोग लेकर टेलीविजन में माध्यम से शिक्षण का अनूठा प्रयास.

विधार्थियों को केवल कक्षा कक्ष में पढ़ाने के बजाय उन्हें आधुनिक तकनीकी से जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। राजकीय इंटर कालेज जाखणीधार के शिक्षक सुशील डोभाल ने ग्रामीणों की सहायता से टेलीविजन पर डीटीएच के माध्यम से शिक्षण का अनूठा कार्य आरंभ किया है।
       इंटर कॉलेज सुशील डोभाल ने स्थानीय समुदाय का सहयोग लेकर प्रतापनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पड़िया में टेलीविजन के माध्यम से बच्चों के शिक्षण का आरंभ किया है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से गांव के एक घर मे टेलीविजन और डीटीएच की व्यवस्था कर बच्चों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वयंप्रभा चैनलों की जानकारी देते हुए चैनल की सेटिंग सहित शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की मौजूदा समय में ICTके साधनों ने बच्चों की सीखने की  प्रक्रिया को रोचक और सरल बना दिया है. बताया कि इस सामुदायिक शिक्षण केंद्र पर गाँव के कई बच्चे लाभ ले रहे हैं जबकि यह प्रक्रिया सीखकर अन्य बच्चे घरों में टेलीविजन पर शिक्षण कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा है कि सेवित क्षेत्र के अन्य गाव में भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd