Friday, 18 October 2019

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उत्तराखंड के लाभार्थी ऐसे करें वर्ष 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन।

सुशील डोभाल, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल।
    National Scholarship Portal पर छात्रवृतियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन की जटिल प्रक्रिया के कारण लाभार्थी विद्यार्थियों और School Authority को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखण्ड राज्य में प्री मैट्रिक्स व पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है किंतु जानकारी के अभाव में अधिकांश विद्यालयों से इस दिशा में अभीतक कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है। अनेक शिक्षक साथियों के आग्रह और राज्य के लाभार्थी विद्याथियों की सुविधा के लिए National Scholarship Portal पर वर्ष 2019-20 के लिए Online Registration, Renewal, Approval और  Application की पूरी प्रक्रिया एक बार पुनः राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल की ई-पत्रिका "हिमवंत" के माध्यम से आप तक पहुंचा रहा हूँ। आशा है यह पोस्ट भी आपके लिए उपयोगी सावित होगी।
   आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत नए विद्यालयों का पंजीकरण और पहले से पंजीकृत विद्यालयों के पंजीकरण के नवीनीकरण सहित नए छात्रों के पंजीकरण तथा पुरानी छात्रों के आवेदन पत्रों के नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया यहां विस्तार से उपलब्ध कराई जा रही है। 
जो विद्यालय गत वर्ष नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत हुए थे उन्हें Institute Login करने के बाद School dashboard पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल का विकल्प खुलेगा यहां पर OK बटन को click कर नवीनीकरण का आवेदन पत्र स्वत ही खुल जाएगा। इस आवेदन पत्र पर समस्त प्रविष्टियों को भरने के बाद  Submit बटन पर क्लिक करें और साथ ही इस पेज का प्रिंट प्राप्त कर लें। इस पेज के प्रिंट पर निर्धारित स्थान पर स्कूल नोडल अधिकारी/ प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर और मोहर लगाने के बाद इसे सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी में जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को भेज दें। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से पंजीकरण का नवीनीकरण करते हुए विद्यालय के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर  नया पासवर्ड भेज दिया जाएगा।  इसका इस्तेमाल करते हुए आपको एक बार पुनः  नया पासवर्ड  तैयार करना होगा। नेशनल स्कॉलरशिप  पोर्टल के लिए विद्यालय का User or Login detail आदि  विद्यालय की संबंधित पत्रावली पर  सुरक्षित  रख ले,  ताकि भविष्य इन्हें याद रखा जा सके।  जो विद्यालय पहले से पंजीकृत नहीं है अथवा जिन का प्रथम बार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण होना है वह नीचे दिए प्रथम बार पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करवा दें।
छात्रवृत्तियों के लिएक्या हैं आवश्यक पात्रता, जाननेkके लिए यहाँ क्लिक करें.
पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए पात्रता 
दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए पात्रता

   छात्रवृति हेतु आवेदन की प्रक्रिया

    छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नए और पुराने छात्रों के लिए दो अलग-अलग प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाना है। नए छात्रों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन भरकर उसको Submit करना होगा छात्र जिस विद्यालय से संबंधित होगा उस विद्यालय के school dashboard पर छात्र का आवेदन पत्र विद्यालय के नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन हेतु स्वत ही उपलब्ध हो जाएगा। जिसे नोडल अधिकारी द्वारा भली-भांति जांचने के बाद सही पाए जाने पर अग्रसारित अथवा गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाएगा। नये छात्र आवेदन करने और नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें। पुराने छात्रों को पुनः पंजीकरण अथवा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वह गत वर्ष के आवेदन पत्र के लिए प्रयुक्त यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना विगत वर्ष का आवेदन पत्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर खोलेंगे और उनका नवीनीकरण कर अंतिम रूप से submit कर स्कूल को ऑनलाइन भेज देंगे, जहां स्कूल नोडल अधिकारी द्वारा उनके आवेदन पत्र की जांच के बाद आवश्यकतानुसार कार्यवाही करते हुए उसे स्वीकृत अथवा निरस्त कर दिया जाएगा।
     यहां कुछ उपयोगी लिंक दिए जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आसानी से छात्रों अथवा विद्यालयों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रिन्युअल अथवा आवेदन की प्रक्रिया आसानी से संपन्न कर सकते हैं।

Login and renewal Registration for School or Institute  (Click here)

For New User, Registration On National Scholarship Portal (Click here)

Login for Fresh Application ( Click here)

For Students Login or Renewal  (Click here) 

For Search Institute/Schools/ITI (Click Here)

Forgot Application ID ( Click here) 

Forgot Password ( Click here)

For Contact me, Click here

प्रायः विद्यालयों से मुझे उनके Login Detail की जानकारी होने पर सहायता मांगी जाती  रहती है। ऐसी स्थिति में असुविधा होना स्वाभाविक है। यह संस्थाध्यक्षों व नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व है कि वे अपने विद्यालयों से सम्बंधित इस प्रकार की गोपनीय जानकारियों का उचित रखरखाव व्यवस्थित रखें।
       नोट- यह लेखक द्वारा अपने अनुभव के आधार पर यहां प्रस्तुत की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रांति के निवारण के लिए सम्बन्धित जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी अथवा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के help desk पर सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की जानकारी  के लिए इस लेख के अंत मे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

2 comments:

  1. Thank u dobhal ji for providing important information regarding national scholarship.

    ReplyDelete
  2. Accessories enhance the beauty of an individual. Here is the list of best accessories for ladies that they should have.Click here to read about 5 Basic Accessories for Ladies

    ReplyDelete

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd