टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत जौनपुर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। दर्शकों द्वारा शिक्षिका कु० कोनिका द्वारा निर्देशित गांधीजी के विचारों पर आधारित मूक लघु नाटिका की खूब सराहना की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष डंगवाल ने विद्यार्थियों से गांघीजी और शास्त्री जी की के आदर्शों पर आगे बढ़ने का आवाहन किया।
विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति से दोनों महापुरुषों के योगदान को याद किया। इस अवसर पर कक्षा ६ की माही नौटियाल ने अपने भाषण और कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, इसी कक्षा की शालिनी, कक्षा १२ , कु० तिलिंका और नताशा ने भाषण प्रस्तुत कर गांधीजी के जीवन पर आधारित कई रोचक किस्सों से सबको परिचित करवाया। इस मौके पर विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता एस के रयाल ने गांधीजी व शास्त्री जी पर रोचक संस्मरण प्रस्तुत करते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में गांधीजी के जीवन पर आधारित शिक्षिका कोनिका द्वारा निर्देशित लघु नाटिका बाल-कलाकार सोनिका, परविंद, रोहन, नरेश, प्रीति आदि द्वारा शानदार ढंग से प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर शिक्षिका दीपा टम्टा द्वारा भी गांधी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मंच संचालन साक्षी पैन्यूली द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: - रयाल शशि
(०२ अक्टूबर २०१९)
हार्दिक आभार डोभाल सर...आपकी इस ई पत्रिका के माध्यम से रचनात्मकता का प्रचार प्रसार हो रहा है...🌹🙏
ReplyDeleteRunning 30 minutes a day can better your life in so many ways. reduce stress, improve heart health, and even help alleviate symptoms of depression. Read about How Running Daily Can Change Your Life
ReplyDelete