|
कुमारी आस्था पेटवल को पुरस्कृत करते हुए सीईओ टिहरी |
"स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम केअंतर्गत प्रताप इंटर कालेज नई टिहरी में आज जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकासखंडो से चयनित होकर आये जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाषण, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चन्द्र गौड़ ने स्वच्छता को जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा की “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास
होता है”साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर
एक को यह आदत बनानी चाहिये। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक श्री सुदर्शन सिंह बिष्ट ने छात्रों को समाज के हर एक इन्शान को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को अधिकारियों ने इस मौके पर पुरष्कृत किया.
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहाँ है की स्वच्छता की आवश्यकता को देखते हुए
हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान शुरु किया। हमें ये समझना चाहिये कि
ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले
हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में
हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों,
कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक
स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज,
समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार श्री धनबीर सिंह कहा की विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता अत्यंत उपयोगिता रखती है. स्वच्छतायुक्त वातावरण में ही शिक्षण और अध्ययन की सार्थकता है. प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में रा.इ.का. बडकोट से कुमारी नेहा प्रथम, जखणड से अंकित द्वितीय, भाषण में रा.इ.का.जाखणीधार से कुमारी अर्चना रतूरी प्रथम, सुभाष इंटर कालेज थौलधार से अनिल तृतीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में रा.इ.का.जाखणीधार से हृतिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
निबंध प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में प्रिया, सोनिया, उच्च प्राथमिक वर्ग में शिखा पुंडीर, लताशा नेगी, माध्यमिक वर्ग में नेहा शाह, अंकित, कला पोस्टर प्रतियोगिता में देवपाल सिंह, प्रिंस चौहान, सत्यम यादव, शीतल, अभिषेक पुंडीर, ऋतिक सेमवाल, भाषण प्रतियोगिता में प्रिया, सोनिया, पंकज नेगी, अनुराग, अर्चना, अंकित ने अपने-अपने वर्ग में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागियों को अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर रापीआईसी प्रधानाचार्य सुरेश कुमार उनियाल, प्रभारी प्राचार्य डायट एके सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, रामगोपाल गंगवार, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जाखणीधार दिनेश प्रसाद डंगवाल, इन्सपायर अवार्ड कोर्डिनेटर सुशील डोभाल, स्पोर्स कोर्डनेटर दिनेश रावत, डायट टिहरी से र्डॉ.वीर सिह रावत, मनवीर नेगी, दीपक रतूड़ी, मनोहर चमोली, विरेंद्र राणा, राकेश कुमार, सुरेंद्र नेगी, योगेन्द्र चौधरी, खलिद नसीब, इंद्रदेव बहुगुणा, चंदन सिंह रावत, जगदीश डोभाल, कुसुम लता, रविन्द्र मोहन डोभाल, अर्चना, ओमप्रकाश वर्मा, अर्चना जुयाल, महावीर डंगवाल, एनके गुप्ता, अर्चना उनियाल, विपिन घिल्डियाल, विजय कैंतुरा, स्मिता, आनंद मणी पैन्यूली, मदन सेमवाल आरती बिष्ट, मनोज असवाल आदि उपस्थित थे।
Nice Work
ReplyDelete