Tuesday 23 October 2018

विज्ञान महोत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार बना ऑवरआल चैम्पियन.

मार्गदर्शक शिक्षक श्री सुशील डोभाल के साथ विज्ञान ड्रामा के बालकलाकार
     विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम आज राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के  छात्र-छात्राओं और  उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा विभिन्न मॉडल आदि के साथ प्रतिभाग किया गया. प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार ओवरऑल चैंपियन रहा. उधर ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में भी विद्यालय से तीन विद्यार्थियों का जनपद के लिए चयन हुआ है.
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रधानाचार्य श्री परमार जी
          विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 23 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य राइका अंजनीसैन श्री एलपी भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को विज्ञान विषय की उपयोगिता समझाते हुए कहाँ है की विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर नई खोज हो रही है और अनुसंधानों का यह क्रम अनंत काल तक चलता रहेगा. इस मौके पर आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर सिंह परमार ने विद्यार्थियों से विज्ञान के छोटे छोटे पहलुओं को गंभीरता से समझने का आवाहन किया है. कार्यक्रम का संचालन राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद डंगवाल ने किया.
विज्ञान ड्रामा "राधा की समझदारी" के बालकलाकार
            इस कार्यक्रम में विकासखंड की समस्त माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों द्वारा  रोचक माडल्स के साथ प्रतिभाग किया गया. विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला एवं विज्ञान ड्रामा का आयोजन अलग अलग सभागारों में किया गया. प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने विज्ञान मेले के अंतर्गत अपने अपने विद्यालयों के अलग अलग स्टाल लगाये थे. कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विज्ञानं प्रदर्शनी के अंतर्गत जीवन की चुनौतियों के लिए वैज्ञानिक समाधान  मुख्य विषय पर कृषि एवं जैविक खेती, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, संसाधन प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन एवं संचार और गणितीय प्रतिरूपण पर बेहतरीन माडल्स प्रस्तुत किये. जवकि विज्ञान ड्रामा के अंतर्गत डिजिटल भारत पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के बाल कलाकारों से अपने अभिनय से माहोल में रोचकता बना दी. छात्रों द्वारा साइवर अपराधों के प्रति सतर्क रखने के लिए बेहतर ढंग से नाटक के माध्यम से जनसामान्य को संदेश दिया गया .
विज्ञान ड्रामा के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए
      विज्ञान ड्रामा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्री सुशील डोभाल द्वारा निर्देशित विज्ञान नाटक "राधा की समझदारी" में बालकलाकार कुमारी प्रिया पालीवाल, रिया, सुष्मिता, सोनिया, मनीष और बबीता ने बेहतरीन अभिनय करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. विज्ञान प्रदर्शनी में संसाधन प्रबंधन उप विषय के अंतर्गत इस विद्यालय की कक्षा १० की छात्रा कुमारी पूनम और निकिता प्रथम, राइका मदन नेगी से राहुल द्वितीय, गणितीय प्रतिरूप में राइका रजाखेत से अनूप पेटवाल प्रथम, राइका थालकाधार से हिमांशु द्वीतीय, उप विषय जैविक खेती में राइका भरेटीधार से साहिल भट्ट प्रथम, राइका अंजनी सैन से साहिल बिष्ट द्वितीय, उप विषय अपशिष्ट प्रबंधन में राइका रजाखेत से एकता पांडे ने प्रथम और राइका अंजनीसैन से सूर्य प्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
प्रधानाचार्य श्री परमार जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए जीएस नेगी जी
            विज्ञान महोत्सव में तीनो  प्रतियोगिताओं में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार ओवरआल चैम्पियन रहा. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षको को मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री डीसी गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री शिव प्रसाद सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक श्री सुदर्शन सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार श्री धनबीर सिंह, जिला विज्ञान संयोजक श्री अलख नारायण दूवे एवं राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद डंगवाल ने बधाई दी है. इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री श्री रजनीश नौटियाल ब्लॉक विज्ञान संयोजक केएस बगियाल व गबर सिंह नेगी, ब्लाक कोर्डिनेटर इंस्पायर अवार्ड सुशील डोभाल, एमएस पंवार, पंकज डंगवाल, राकेश नेगी, बीडी बिजल्वान, बिरेन्द्र राजपूत, यशपाल सिंह राणा, संजीब नेगी, अरबिंद बहुगुणा, दिनेश रावत, सुनील बिष्ट, मोहम्मद इलयास, श्रीमती लक्ष्मी तनवर आदि मार्गदर्शक शिक्षक मौजूद थे. उधर ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में भी विद्यालय से तीन विद्यार्थियों का जनपद के लिए चयन हुआ है.उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्लाक क्रीडा संयोजक श्री दिनेश रावत ने बताया है की राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार से कक्षा 11 के छात्र दुर्गेश पेटवल और सौरव पंवार तथा कक्षा 10 की छात्र कुमारी ऐश्वर्या का चयन बालीबाल प्रतियोगिता में जनपद के लिए हुआ है. जनपदीय प्रतियोगिता 25 व 26 अक्टूबर को राइका कीर्तिनगर में आयोजित की जा रही है.




राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद डंगवाल का बैज अलंकरण करते हुए मोहम्मद इलयास

No comments:

Post a Comment

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd