शुभकामना संदेश
मदन कौशिक मंत्री शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन उत्तराखंड सरकार |
यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल के प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्री सुशील डोभाल द्वारा ई पत्रिका को सम्बंधित विद्यालय के लिए इंटरनेट पर वेब पेज बनाकर अपने विद्यार्थियों सहकर्मी शिक्षकों एवं जन सामान्य में लेखन के प्रति रुचि पैदा करने तथा विद्यालय की गतिविधियों को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य "हिमवंत" नामक ई-पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है. पत्रिका में विद्यालय एवं विद्यालय शिक्षा विभाग के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी सहित अनेक शैक्षिक नवाचार प्रकाशित किए जाते हैं तथा विद्यालयी छात्रों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सहित अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है` इस पत्रिका के माध्यम से समाज व विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में सफलता मिलेगी। समाज व विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के अतिरिक्त हिमवंत पत्रिका में उपलब्ध विभिन्न उपयोगी जानकारी आम जनमानस व विद्यार्थियों के अंदर ऊर्जा का संचार होगा तथा आत्मबोध की शक्ति प्राप्त होगी। अत्यंत उत्साह का विषय है कि ईपत्रिका पर 35000 से अधिक पाठक जुड़ चुके हैं। यह पत्रिका प्रत्येक व्यक्ति के लिए इंटरनेट पर http://jakhnidhargic.blogspot.com/ लिंक पर क्लिक करके देखी जा सकती है. जिससे सुलभता के साथ ज्ञानार्जन भी किया जा सकता है.
राजकीय इंटर कॉलेज टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्री सुशील डोभाल द्वारा उत्तराखंड राज्य में प्रकाशित ई पत्रिका प्रकाशन हेतु मैं हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूं.
( मदन कौशिक, शहरी विकास, आवाज, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री, उत्तराखंड सरकार )
भाई के जज्बे और मेहनत को सलाम।
ReplyDeleteThanks Sanjeev ji
DeleteOutstanding work Dobhal sir. Congratulations.
ReplyDeleteBahut bahut badhai sir
ReplyDeleteMy heartiest congratulations to- young, learned, creative,innovative Shri Dobhal to lead a academic magazine-"Himwant ".
ReplyDeletewellwisher..... SS Bisht.Principal, Inter College Takolikhal, Block-Rikhanikhal, Distt. Pauri Garhwal. Uttarakhand.
Thanks so much sir.
Delete