![]() |
दीपक रतूड़ी, पूर्व छात्र |
देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें। राष्ट्र के प्रति यह जिम्मेदारी का भाव ही किसी देश को महान बनाता है। यह भाव हमारे अंदर विद्यार्थी काल से ही होना चाहिए। समाज व राष्ट्र के प्रति सजगता का भाव, जिससे राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त हो सके। विद्यार्थी के अंदर का यह भाव उसे भविष्य का जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है। जीवन के इस पड़ाव पर वह जो भी सीखता, समझता है अथवा जिन नैतिक गुणों को अपनाता है वही उसके व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.


gajab you are great Deepak keep it up man. Country need Mans like you.
ReplyDeleteबेहतरीन.....सदैव उन्नति के पथ पर आगे बढ़ो...शुभाशीष
ReplyDeleteसमाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं दीपक जैसे विद्यार्थी।
ReplyDelete