Tuesday, 24 September 2019

टिहरी के शिक्षकों ने तैयार किया कक्षा 12 अर्थशास्त्र विषय का Question Bank. इंटर कॉलेज जाखणीधार के ई-पेज "हिमवंत" पर यहां से करें डाउनलोड।

Sushil Dobhal, PGT Economics.
    विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रश्न बैंक तैयार कर रहा है। विगत माह राज्य के सभी जनपदों में विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित कर दसवीं और बारहवीं के सभी विषयों के प्रश्न बैंक तैयार कर बोर्ड को भेजे जा चुके है। बोर्ड द्वारा सभी जनपदों से आये प्रश्नों की श्रृंखला के परिक्षण के बाद तैयार प्रश्न बैंक को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों में बोर्ड परीक्षा का तनाव कम करने के लिए प्रश्न बैंक मील का पत्थर सावित होगा।साथ ही इससे परीक्षार्थियों की निजी प्रकाशकों की मंहगी पुस्तको पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। 
       सभी जिलों से प्रश्न पत्र तैयार कर बोर्ड को भेज दिए गए हैं। प्रश्न बैंक को अक्टूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सभी विषयों के प्रश्न बैंक को विषयाध्यापकों और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के ई-पत्रिका "हिमवंत" पर भी यहां अपलोड किया जाएगा। इसी क्रम में राज्य के कई शिक्षकों और विद्यार्थियों के आग्रह पर जनपद टिहरी गढ़वाल से तैयार कक्षा 12 अर्थशास्त्र विषय का प्रश्न बैंक "हिमवंत" पर उपलव्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य सभी जनपदों के समस्त विषय विशेषज्ञों से भी अपेक्षा की जाती है कि छात्रहित में सभी विषयों के प्रश्न बैंक "हिमवंत" के माध्यम से राज्य के समस्त विद्यार्थियों तक पहुंचाने में अपना सहयोग देते हुए तैयार प्रश्न बैंक jakhnidhargic@gmail.com पर मेल करें।

Wednesday, 18 September 2019

इंटर कॉलेज बेडधार में सामुदायिक सहयोग की अनूठी पहल। डिग्री कॉलेज प्राचार्य ने की इंटर कॉलेज की मदद


हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित रा इ का बेडधार नरेंद्र नगर ब्लॉक टिहरी में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0श्रीमती जानकी पंवार प्रो संजय मेहर टूरिज्म पर्यटन प्रो0   मनोविज्ञान श्रीमती कश्यप वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर संजय कुमार प्रो श्री हिमांशु जोशी  क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुरेन्द्र पुण्डीर सोनी ग्राम प्रधान कखील प्रतिनिधि श्री राम लाल तिवारी समाजिक कार्यकर्ता ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय को हर सम्भव सहयोग देने का आवाहन किया है।
   
 मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी पंवार ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को अनुशासन और अध्ययनरत रह एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के रूप में अपने को तैयार करें मुख्य अतिथि के रूप डा0 पंवार ने बालिकाओं को दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए सशक्त बनने के उत्तरदायित्व निभाने को तैयार रहें।। आप सभी महाविद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय को स्मार्ट कक्ष के लिए प्रोजेक्टर के लिए एक इंवेटर एक वाटर RO बच्चों को पैन पैंसिल सेट वितरित किये। इस मौके पर कुछ  बच्चों के लिए ड्रेस वितरित किए डा0, पंवार ने श्री मोदी जी के जंम दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप  में विद्यालय परिवार में आकर भेंट किया अंत में अभिभावक संध के अध्यक्ष श्रीनरेश भंडारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।मंच संचालन प्रवक्ता संस्कृत श्री शंकर मणि भट्ट ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम हारमोनियम स0 अ0 कला श्री लिंगवाल जी ने दायित्व निभाया इस अवसर पर टी वी पत्रकार श्री वाचस्पति रयालजी भी उपस्थित रहे।

बच्चों के कैरियर निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है यह विद्यालय। बच्चों की हर समस्या का समाधान करने के लिए गठित किया है "बालसखा प्रकोष्ठ"।

     
    शिक्षण के साथ-साथ माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श सेवाएं भी दी जा रही है। माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों में अनेक प्रकार के दबाव और तनावपूर्ण जीवनशैली को सरल बनाने के लिए विद्यालय का यह नवाचारी प्रयास बेहतर सावित हो रहा है। किशोरवय बच्चे जहां अपने व्यक्तिगत और विषयगत समस्याओं के समाधान के लिए अनुभवी शिक्षकों से परामर्श ले रहे हैं वहीं प्रत्येक शनिबार को अंतिम दो वादनों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षक    कैरियर काउंसिलिंग की सुविधा दे रहे हैं। बालसखा प्रकोष्ठ के प्रभारी व अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुशील डोभाल विद्यालय की ईपत्रिका "हिमवंत" के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और अध्ययन सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचा रहे हैं। इन प्रयासों से जहां स्कूल के बच्चे लाभान्वित हो रहे है वही "हिमवंत" के माध्यम से यह सुविधा तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को भी ऑनलाइन मिल पा रही है।
    विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में अभिनव नवाचार के द्वारा बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है यहां विगत एक वर्ष पूर्व एससीईआरटी के निर्देशों पर बालसखा प्रकोष्ठ के गठन करने के बाद कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों को कैरियर काउंसिलिंग की सुविधा दी जा रही है। प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल के कहा है कि आरंभ में बच्चों ने इस कार्यक्रम में रुचि नही ली किन्तु लगातार प्रयास करने के बाद अब विद्यार्थियों में यह कार्यक्रम रोचक और उपयोगी सावित हो रहा है। कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जहां बच्चे अपनी निजी समस्याएं और मन की बात भी शिक्षकों के साथ साँझा कर उनके समाधान के लिए सुझाव ले रहे है वहीं प्रत्येक शनिबार को अंतिम दो वादनो में अनुभवी शिक्षक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं। "हिमवंत" के इस ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां करें क्लिक। 
    प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने बताया कि बालसखा प्रकोष्ठ का विद्यालय स्तर पर 20 जुलाई 2018 को गठन किया गया। विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम के प्रभार का दायित्व प्रवक्ता अर्थशास्त्र सुशील डोभाल को सौंपा गया है जवकि प्रवक्ता जीवविज्ञान संजीव नेगी कार्यक्रम के सहायक प्रभारी है। समस्त विषयाध्यापक बालसखा प्रकोष्ठ में परामर्शदाता सदस्य नामित किये गए हैं जो प्रत्येक शनिबार को विभिन्न विषयों पर छात्रों को कैरियर सम्बन्धित जानकारी देते हैं। उन्होंने कहा कि बालसखा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुशील डोभाल अपने अभिनव नवाचार के द्वारा विगत दो वर्षों से विद्यालय स्तर पर ई पत्रिका "हिमवंत" का सम्पादन कर रहे हैं और इस ई-पत्रिका पर भी बालसखा कॉलम के माध्यम से अपने विद्यार्थियों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों तक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने सहयोगी शिक्षकों के योगदान से कैरियर काउंसिलिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री पहुंचाने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, सुनील बिष्ट, अरविंद बहुगुणा, रेखा कण्डारी, लक्ष्मी तनवर आदि विद्यालय की ई पत्रिका के माध्यम से अपने नवाचारों से सभी स्कूली बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। "हिमवंत" के माध्यम से कैरियर काउंसिलिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Whatsapp Group बनाया गया है। 
        बालसखा प्रकोष्ठ के लिए प्रधानाचार्य और शिक्षक डायट में लेंगे 5 दिवसीय प्रशिक्षण।
दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में जनपद के कुछ चयनित विद्यालयों में बालसखा प्रकोष्ठ गठित कर उनके प्रधानाचार्यों और दो दो शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय "मार्गदर्शन एवं परामर्श" प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डायट के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने कहा है कि जनपद से सभी विकासखण्डों के अंतर्गत पूर्व में दो दो विद्यालयों को नामित कर उनमे बालसखा प्रकोष्ठ के गठन के निर्देश दिए गए थे। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और दो दो शिक्षकों के लिए दिनाक 16 नवम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालयों की वार्डन को भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करवाया जाना है। प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को अपने विद्यालयों में संचालित बालसखा प्रकोष्ठ सम्बन्धित गतिविधियों की आख्या भी प्रशिक्षण कार्यक्रम से साथ लाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी डायट के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी से उनके मोबाइल नम्बर 9410521535 पर प्राप्त की जा सकती है।

जिज्ञासा पोर्टल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
SCERT की website देखने के लिए यहां क्लिक करे।


कार्यक्रम से सम्बंधित विद्यालय की आख्या।

     शिक्षण के साथ-साथ माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में  विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श सेवाएं भी दी जा रही है। एससीईआरटी और डायट टिहरी के निर्देशों पर गतवर्ष विद्यालय में बालसखा प्रकोष्ठ का गठन किया गया और तब से प्रत्येक शनिबार को अंतिम दो वादनो में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विद्यालय के सन्दर्भदाता शिक्षक कैरियर काउंसिलिंग की सुविधा से लाभान्वित कर रहे हैं।
       माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों में अनेक प्रकार के दबाव और तनावपूर्ण जीवनशैली को सरल बनाने के लिए विद्यालय का यह नवाचारी प्रयास बेहतर सावित हो रहा है। किशोरवय बच्चे जहां अपनी व्यक्तिगत और विषयगत समस्याओं के समाधान के लिए अनुभवी शिक्षकों से परामर्श ले रहे हैं वहीं अपने अर्जित ज्ञान को सहपाठियों के साथ सांझा कर रहे हैं। विद्यालय में बालसखा प्रकोष्ठ के प्रभारी व अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा तैयार की गई विद्यालय की ईपत्रिका "हिमवंत" के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और अध्ययन सामग्री विद्यार्थियों तक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलव्ध करवाई जा रही है। इसके लिए लाभार्थी बच्चों और बालसखा योजना से आच्छादित विद्यालयों का एक whatsapp ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से लाभार्थियों को समसामयिक विषयों की जानकारी उपलव्ध करवाई जाती है। इन प्रयासों से जहां स्कूल के बच्चे लाभान्वित हो रहे है वही ई पत्रिका "हिमवंत"  के माध्यम से यह सुविधा तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी ऑनलाइन मिल पा रही है।
        आरंभ में बच्चों ने बालसखा कार्यक्रम में रुचि नही ली किन्तु लगातार प्रयास करने के बाद अब विद्यार्थियों में यह कार्यक्रम रोचक और उपयोगी सावित हो रहा है। कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जहां बच्चे अपनी निजी समस्याएं और मन की बात भी शिक्षकों के साथ साँझा कर उनके समाधान के लिए सुझाव ले रहे है वहीं प्रत्येक शनिबार को अंतिम दो वादनो में अनुभवी शिक्षक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं।
     बालसखा प्रकोष्ठ का विद्यालय स्तर पर 20 जुलाई 2018 को गठन किया गया। विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम के प्रभार का दायित्व प्रवक्ता अर्थशास्त्र सुशील डोभाल को सौंपा गया है जवकि प्रवक्ता जीवविज्ञान संजीव नेगी कार्यक्रम के सहायक प्रभारी है। समस्त विषयाध्यापक बालसखा प्रकोष्ठ में परामर्शदाता सदस्य नामित किये गए हैं जो प्रत्येक शनिबार को विभिन्न विषयों पर छात्रों को कैरियर सम्बन्धित जानकारी देते हैं।  विगत दो वर्षों से विद्यालय स्तर पर ई पत्रिका "हिमवंत" का सम्पादन किया जा रहा है और इस ई-पत्रिका पर भी बालसखा कॉलम के माध्यम से अपने विद्यार्थियों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों तक अनुभवी शिक्षकों के सहयोग से कैरियर काउंसिलिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल, शिक्षक चन्दन सिंह असवाल, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, सुनील बिष्ट, अरविंद बहुगुणा, रेखा कण्डारी, लक्ष्मी तनवर आदि बालसखा कार्यक्रम के अंतर्गत अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Saturday, 7 September 2019

"जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन"

प्रारंभिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल की 8वी जनपदस्तरिय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बौराड़ी के स्टेडियम में किया गया जिसमें जनपद के सभी विकासखंडों से प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
        प्रारंभिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल की तीन दिवसीय  8वी जनपदस्तरिय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बौराड़ी स्टेडियम में 6 सितंबर को शुरू हुई जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण करके किया। सभी विकासखंडों के प्रतिभागियो ने अपने विकासखंड के ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओर मुख्य अतिथि को सलामी दी।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए कोई भी खेल आवश्यक होता है ओर खेल हमे अनुशासन सिखाते है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित ओर खेलभावना से खेलने की शपथ दिलाई।
        कार्यक्रम की शुरआत 600 मीटर की बालको की रेस से हुई। जिला शिक्षा अधिकारी बिष्ट और मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि जिला प्रवक्ता रविन्द्र सेमवाल  ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में सभी विकासखंडों के प्राथमिक ओर जूनियर वर्ग के प्रतिभागियो के लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। और इसके साथ ही प्रथम दिन दोनो वर्गों का समूहगान, अन्ताक्षरी, एकांकी, हिंदी तथा अंग्रेजी सुलेख और मानचित्र प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गयी।   
क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन दोनो वर्गों की खो-खो, कब्बडी, लंबी कूद, ऊँची कूद, चक्का फैक, गोला फैक, 50 मी., 100मी, 200मी और 400मी. रेस सम्पन्न करवाई गयीं। प्रतिभागियो ने बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ इन प्रतियोगिता में भाग लिया और उनके साथ उपस्थित अध्यापकों भी मैदान में खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन करके रहे।
      इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सेमवाल, खंड शिक्षाधिकारी शैलेन्द्र चौहान, चंबा के उपशिक्षाधिकारी अदिनाथ, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर खरोला, मंत्री किशोर सजवाण, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, मंत्री प्रीतम बर्तवाल, राजेन्द्र पंवार, हरीश चंद्र, परमजीत सजवाण, प्रमोद कैंतुरा, राकेश बागड़ी, नंदी बहुगुणा, जगदम्बा कण्डारी, विष्णु भट्ट, गीता, मीनाक्षी सिलस्वाल, नीलम रावत, सुनीता रावत आदि उपस्थित थे।
छाया और आलेख- मीनाक्षी सिलस्वाल।


Friday, 6 September 2019

शिक्षक दिवस पर भारतीय सेना में भर्ती होने की खबर देकर विकास ने किया शिक्षकों का अनोखा सम्मान।

   
विकास सेमवाल
     भारतीय सेना भर्ती में चयनित हुए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के पूर्व छात्र विकास सेमवाल ने शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल पहुंचकर अपनी सफलता की खबर शिक्षकों को सुनाकर शिक्षक दिवस के मौके पर अनोखा उपहार दिया है। शिक्षकों ने कहा है कि उनके लिए इससे बेहतर सम्मान और कुछ नही हो सकता कि उनके विद्यार्थी भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा में अपना जीवन समर्पित कर दें।
विकास के माता पता।

 विकासखण्ड जाखणीधार के अंतर्गत गेंवली देवल निवासी रमेश सेमवाल और उर्मिला देवी सेमवाल का बेटा विकास अब भारतीय सेना का हिस्सा बनकर राष्ट्रसेवा करेगा। बचपन से भी सेना में शामिल होकर देशसेवा के लिए खुद को समर्पित करने का इस नौजवान का सपना आखिर कड़े अनुशासन और कठोर परिश्रम से साकार हो गया है। वर्ष 2018 में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार से इंटरमीडिएट प्रतीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विकास इस समय गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर से बीएससी कर रहा था। शिक्षक दिवस में मौके पर अपने पुराने विद्यालय पहुंचकर विकास ने पहले सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा करवाया और फिर अपने सेना में चयन होने की खुशखबरी देकर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर अनोखा उपहार दिया।

आपने शिक्षकों के साथ भारतीय सेना में शामिल हुए नौजवान विकास सेमवाल।
 शिक्षकों ने विकास की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी भी विद्यालय और शिक्षक के लिए इससे बड़ा सम्मान कुछ नही हो सकता कि उनका विद्यार्थी कड़े मापदण्डों पर खरा उतरकर भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा के लिए खुद को समर्पित कर दे। प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने कहा कि विकास विद्यालय का एक प्रतिभाशाली और अनुशासनप्रिय छात्र रहा है। अपने कठोर परिश्रम से उसने सफलता प्राप्त की है।
परिजनों के साथ विकास

     आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के बाद भी विकास में अपनी लग्न और कठोर परिश्रम से कभी यह मजबूरी खुद पर हावी नही होने दी।चार भाई बहिनो में विकास सबसे छोटा है। विद्यालय पहुंचकर उसने न केवल शिक्षकों का आशिर्वाद लिया बल्कि विद्यालय के अपने जूनियर्स को सम्बोधित करते हुए कठोर परिश्रम और अनुशासन का संदेश भी दिया है।
अपने मित्रों के साथ विकास सेमवाल।
      इस मौके पर विकास में कहा है कि विद्यालय से पासआउट होने के बाद वह अपने शिक्षकों और सहपाठियों को बहुत याद करता है और स्कूल और शिक्षकों से उसका लगाव हमेशा बना रहेगा। सेना में सेवारत रहने के दौरान वह जब भी गांव आएगा, स्कूल भी जरूर आएगा और अपने अनुभव सबके साथ साँझा करेगा। विकास ने कहा है कि विद्यालय की ईपत्रिका हिमवंत के माध्यम से उसे विद्यालय की गतिविधियों की सूचना मिलती रहती है और वह हिमवंत के माध्यम से हमेशा विद्यालय से जुड़ा रहेगा। उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक महावीर सिंह परमार, दिनेश प्रसाद डंगवाल, चन्दन सिंह असवाल, सुशील डोभाल, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, संजीव नेगी, राजेश उपाध्याय और मोहम्मद इलयास को दिया है।

Thursday, 5 September 2019

शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक का अपने विद्यार्थियों के नाम पत्र।

सुशील डोभाल, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज
जाखणीधार टिहरी गढ़वाल
मेरे प्यारे विद्यार्थियों, 
      आज शिक्षक दिवस है। विद्यालयों में आयोजित होने वाले दिवसों की भीड़ में एक और दिवस! यूँ तो मैं आपका शिक्षिक हूं, किंतु सच तो यह है कि न जाने कितनी बार मैंने भी आप सब से बहुत कुछ सीखा है। कभी किसी के आत्मविश्वास ने मुझे प्रेरित किया है तो तो कभी किसी की विलक्षण प्रतिभाओं ने अभिभूत कर दिया। कभी किसी की जीवन की जटिलताओं ने परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का हौसला दिया तो कभी किसी के उज्ज्वल विचारों से मेरा मन मजबूत हो गया। कभी किसी की समस्या का निदान कर मन हल्का कर दिया तो कभी सम्मानवश लाए आपके नन्हे से उपहार ने मुझे शब्दहीन कर‍ दिया।
शिक्षक दिवस के मौके पर कक्षा 12 की प्रतिभावान छात्राओं के साथ।
सौभाग्य से आप उस युग में जी रहे हैं, जिसमें स्रोतों का कोई अभाव नही है, आगे बढ़ने के बहुत से द्वार हैं पर याद रखना, छोटी सफलता के द्वार भी छोटे होते है, आपका कद बहुत बड़ा है इसलिए लक्ष्य भी हमेशा बड़ा लेकर चलना। प्रतिस्पर्धा की प्रक्रिया और जीवन की अनेक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए यह मत भूलना कि महत्वपूर्ण सफलता नहीं बल्कि वह रास्ता है जिस पर चलते हुए आप उसे हासिल करना चाहते हैं। आपने पढ़ा भी होगा कि जो लोग विनम्रता और ईमानदारी के साथ ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करते हैं उन्हें निश्चित ही सफलता मिलती है।
सातवीं कक्षा के चुलबुले विद्यार्थियों के साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर।
   आप मेरे सुयोग्य और अनुशासित विद्यार्थी हैं, मेरे शिक्षक होने की सार्थकता आपसे ही सम्भव है। यदि मेरे व्याख्‍यान में आप धैर्य, अनुशासन और अनुकरण का परिचय न दें तो मेरा शिक्षक होना व्यर्थ हो जाता। मेरी समझ, ज्ञान, वैचारिकता और अभिव्यक्ति आपके बेहिचक और बेबाक प्रश्नों से ही विस्तृत होती है। आपकी प्रसन्नता के साथ सफलता ही मेरे अध्यापन की प्रेरणा है। आपकी शालीनता और संस्कार ही मुझे निरंतर पठन-अध्ययन-अध्यापन के लिए प्रेरित करते हैं। आपका लगाव और सम्मान ही मेरे विश्वास को मजबूती देता है। आज का दिन हमारा नहीं आपका है, क्योंकि विद्यार्थियों से ही शिक्षकों और विद्यालयों का अस्तित्व कायम है।
     
प्रधानाचार्य श्री डीपी डंगवाल जी व गुरुजनों के साथ सातवीं कक्षा के विद्यार्थी।
 कल तक मैं भी बैंच के उस पार हुआ करता था। आज सौभाग्यवश इस तरफ हूं। उस पार रहकर आपकी ही तरह अक्सर मेरी भी अनेक जिज्ञासाएं होती थी और मन मे अनेक अनुत्तरित प्रश्न तैरते रहते थे। 
सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है। जब आप लोगों की आंखों में सफलता और ऊंची उड़ान के सपनों के समंदर देखता हूं तो हृदय से अनंत आशीर्वाद निकलते हैं। माँ शारदे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
परिंदे रुक मत तुझमे जान बाकी है,
मंजिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है…..
आज या कल तेरी मुट्ठी में होगी दुनिया,
लक्ष्य पर अगर तेरा ध्यान बाकी है….
जनपद पौड़ी गढ़वाल में शिक्षक साथियों से साथ बिताए पलों की स्मृतियाँ।



Tuesday, 3 September 2019

डायट टिहरी में 227 शिक्षकों ने लिया समग्र शिक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण। विद्यालयों में सामुदायिक सहयोग के लिए अब सेवित क्षेत्रों में एसएमसी सदस्यों को देंगे ट्रेनिंग।

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए 227 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में डायट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। यह शिक्षक अब अपने सेवित क्षेत्रों में जाकर सभी विद्यालयों की एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे तथा विद्यालयों में सामुदायिक सहयोग के लिए आमलोगों को प्रेरित करेंगे। इस मौके पर डायट के प्रभारी प्राचार्य एके सिंह ने कहा है कि विद्यालयों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जनसामान्य का सहयोग लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से एसएमसी व एसएमडीसी सदस्यों को विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें विद्यालय की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया।
   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत एसएमसी और एसएमडीसी सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज पाँच विकासखंडों के करीब 125 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। जबकि प्रथम चरण में 29 वे 30 सितम्बर को 102 शिक्षक पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
     
      कार्यक्रम में समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल ने प्रशिक्षणार्थियों को अभियान से संबंधित अनेक उपयोगी जानकारियां देते हुए उन्हें दी गयी जानकारी को अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों के साथ सांझा करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए यह आवश्यक है कि वह छात्रों के साथ साथ अभिभावकों और जनसामान्य को विद्यालय की मुख्यधारा के साथ जोड़ सकें। उन्होंने कहा है कि समुदाय के सहयोग के बिना छात्रों व विद्यालय का विकास संभव नहीं है उन्होंने जनपद में अनेक विद्यालयों में सामुदायिक सहयोग और शिक्षकों के उपयोगी नवाचारों के उदाहरण  दिए।
      इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य एके सिंह ने कहा की विद्यालय और छात्रों के विकास के लिए समुदाय के लोगों को जागरूक करना और उनका सहयोग लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ ही समुदाय का भी बच्चों के कल्याण के लिए सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों को शिक्षण के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यो के लिए प्रेरित किये जाने को भी जरूरी बताया है।
       
     इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता और मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनेक उपयोगी कार्यक्रम वर्तमान समय में चलाए जा रहे हैं। निष्ठा प्रोजेक्ट के माध्यम से देशभर में 30 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं जो एक साथ पूरे देश में 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। यह अभी तक का सबसे बड़ा अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।
   
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर और समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जीपी सिलस्वाल ने अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 180 आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ संचालित किए जा रहे हैं और उन्हें इस योजना के अंतर्गत फर्नीचर और डाइट स्तर से प्रशिक्षण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है। ऐसे विद्यालयों को वॉल पेंटिंग और सौंदर्यीकरण के लिए ₹26 हजार तथा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में छोटे बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करने के लिए ₹300 की धनराशि स्वीकृत की गई है। जनपद में पांच स्थानों पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं और इन विद्यालयों में एससी एसटी और ड्रॉपआउट बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि निशुल्क गणवेश के लिए गत वर्षों तक ₹400 प्रति विद्यार्थी की दर से धनराशि का प्रावधान था यह राशि अब ₹600 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय कंपोजिट ग्रांट में दी गई धनराशि को एसएमसी के प्रस्ताव के बाद विद्यालय की वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप व्यय किया जा सकता है।  उन्होंन कहा है कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल के समस्त एसएमसी सदस्यो को प्रशिक्षण के लिए सभी विकासखण्डों के कुल 230 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिनमे से 227 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जबकि नरेंद्रनगर से 3 प्रतिभागी सीआरसी स्तर के प्रशिक्षण में व्यस्त रहने के कारण इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नही कर पाए। इन्हें अगले चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को शीघ्र प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलव्ध करवा दिया जाएगा।
       
उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स को विभागीय सूचनाएं और ट्रेनिंग मॉड्यूल सम्प्रेषित करने के उद्देश्य से एक Whatsapp समूह बनाया गया है, इस समूह में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के वेबपेज "हिमवंत" पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके शामिल हो सकते है। समग्र शिक्षा अभियान, जनपद टिहरी गढ़वाल के Whatsapp group में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें। इस मौके पर उन्होंने गत शैक्षणिक सत्र में जनपद की मुख्य उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान डाइट के प्रवक्ता और मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र प्रसाद बडोनी, नरेश कुमाई, मनवीर सिंह नेगी, वीर सिंह रावत, विनोद पेटवाल आदि ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न मॉडल्स में प्रशिक्षण दिया।

 Asd