Saturday, 7 September 2019

"जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन"

प्रारंभिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल की 8वी जनपदस्तरिय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बौराड़ी के स्टेडियम में किया गया जिसमें जनपद के सभी विकासखंडों से प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
        प्रारंभिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल की तीन दिवसीय  8वी जनपदस्तरिय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बौराड़ी स्टेडियम में 6 सितंबर को शुरू हुई जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण करके किया। सभी विकासखंडों के प्रतिभागियो ने अपने विकासखंड के ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओर मुख्य अतिथि को सलामी दी।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए कोई भी खेल आवश्यक होता है ओर खेल हमे अनुशासन सिखाते है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित ओर खेलभावना से खेलने की शपथ दिलाई।
        कार्यक्रम की शुरआत 600 मीटर की बालको की रेस से हुई। जिला शिक्षा अधिकारी बिष्ट और मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि जिला प्रवक्ता रविन्द्र सेमवाल  ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में सभी विकासखंडों के प्राथमिक ओर जूनियर वर्ग के प्रतिभागियो के लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। और इसके साथ ही प्रथम दिन दोनो वर्गों का समूहगान, अन्ताक्षरी, एकांकी, हिंदी तथा अंग्रेजी सुलेख और मानचित्र प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गयी।   
क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन दोनो वर्गों की खो-खो, कब्बडी, लंबी कूद, ऊँची कूद, चक्का फैक, गोला फैक, 50 मी., 100मी, 200मी और 400मी. रेस सम्पन्न करवाई गयीं। प्रतिभागियो ने बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ इन प्रतियोगिता में भाग लिया और उनके साथ उपस्थित अध्यापकों भी मैदान में खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन करके रहे।
      इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सेमवाल, खंड शिक्षाधिकारी शैलेन्द्र चौहान, चंबा के उपशिक्षाधिकारी अदिनाथ, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर खरोला, मंत्री किशोर सजवाण, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, मंत्री प्रीतम बर्तवाल, राजेन्द्र पंवार, हरीश चंद्र, परमजीत सजवाण, प्रमोद कैंतुरा, राकेश बागड़ी, नंदी बहुगुणा, जगदम्बा कण्डारी, विष्णु भट्ट, गीता, मीनाक्षी सिलस्वाल, नीलम रावत, सुनीता रावत आदि उपस्थित थे।
छाया और आलेख- मीनाक्षी सिलस्वाल।


No comments:

Post a Comment

पोस्ट आपको कैसी लगी ? अपने उपयोगी सुझाव ऊपर दिए बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करें. साथ ही पेज के ऊपर दाहिनी तरफ Like और Share पर क्लिक करना ना भूलें.

 Asd