सुशील डोभाल, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल |
मेरे प्यारे विद्यार्थियों,
आज शिक्षक दिवस है। विद्यालयों में आयोजित होने वाले दिवसों की भीड़ में एक और दिवस! यूँ तो मैं आपका शिक्षिक हूं, किंतु सच तो यह है कि न जाने कितनी बार मैंने भी आप सब से बहुत कुछ सीखा है। कभी किसी के आत्मविश्वास ने मुझे प्रेरित किया है तो तो कभी किसी की विलक्षण प्रतिभाओं ने अभिभूत कर दिया। कभी किसी की जीवन की जटिलताओं ने परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का हौसला दिया तो कभी किसी के उज्ज्वल विचारों से मेरा मन मजबूत हो गया। कभी किसी की समस्या का निदान कर मन हल्का कर दिया तो कभी सम्मानवश लाए आपके नन्हे से उपहार ने मुझे शब्दहीन कर दिया।
आज शिक्षक दिवस है। विद्यालयों में आयोजित होने वाले दिवसों की भीड़ में एक और दिवस! यूँ तो मैं आपका शिक्षिक हूं, किंतु सच तो यह है कि न जाने कितनी बार मैंने भी आप सब से बहुत कुछ सीखा है। कभी किसी के आत्मविश्वास ने मुझे प्रेरित किया है तो तो कभी किसी की विलक्षण प्रतिभाओं ने अभिभूत कर दिया। कभी किसी की जीवन की जटिलताओं ने परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का हौसला दिया तो कभी किसी के उज्ज्वल विचारों से मेरा मन मजबूत हो गया। कभी किसी की समस्या का निदान कर मन हल्का कर दिया तो कभी सम्मानवश लाए आपके नन्हे से उपहार ने मुझे शब्दहीन कर दिया।
शिक्षक दिवस के मौके पर कक्षा 12 की प्रतिभावान छात्राओं के साथ। |
सातवीं कक्षा के चुलबुले विद्यार्थियों के साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर। |
प्रधानाचार्य श्री डीपी डंगवाल जी व गुरुजनों के साथ सातवीं कक्षा के विद्यार्थी। |
मंजिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है…..
आज या कल तेरी मुट्ठी में होगी दुनिया,
लक्ष्य पर अगर तेरा ध्यान बाकी है….
जनपद पौड़ी गढ़वाल में शिक्षक साथियों से साथ बिताए पलों की स्मृतियाँ। |
बहुत खूब, आपकी लेखन बहुत अच्छा है
ReplyDeletewebpage human hair wigs,wigs,wigs,cheap wigs human hair,wigs online,costume wigs,wigs,cheap wigs,costume wigs go to this website
ReplyDelete