Thursday, 29 August 2019

डायट टिहरी में शिक्षकों ने लिया समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण। सेवित क्षेत्र के एसएमसी सदस्यों को देंगे अब ट्रेनिंग।

 
सीपी नौटियाल, प्राचार्य डायट नई टिहरी।
 समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए करीब डेढ़ सौ शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में चार विकासखंड के 96 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिक्षक अब अपने सेवित क्षेत्रों में जाकर सभी विद्यालयों की एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे। इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी सुदर्शन बिष्ट ने कहा है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामुदायिक सहयोग लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से एसएमसी व एसएमडीसी सदस्यों को विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें विद्यालय की मुख्यधारा से जोड़ने का आवाहन किया है।
सुदर्शन बिष्ट- जिला परियोजना अधिकारी टिहरी गढ़वाल
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत एसएमसी और एसएमडीसी सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में आज चार विकासखंडों के 96 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सीपी नौटियाल ने कहा की विद्यालय और छात्रों के विकास के लिए समुदाय के लोगों को जागरूक करना और उनका सहयोग लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ ही समुदाय का भी बच्चों के कल्याण के लिए सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिनलैंड सहित कई देशों के लोगों की सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षक बनना होता है क्योंकि वहां की सरकार शिक्षकों पर काफी बड़ा निवेश करती है और शिक्षक शिक्षणकार्यो पर अनेक अनुप्रयोग करते हैं। जिसके बेहतर परिणाम सामने आते है। उन्होंने छात्रों को शिक्षण के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यो के लिए प्रेरित किये जाने को भी जरूरी बताया है।
      कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सुदर्शन सिंह बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को अभियान से संबंधित अनेक उपयोगी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए यह आवश्यक है कि वह छात्रों के साथ साथ अभिभावकों और जनसामान्य के साथ विनम्र व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने कहा है कि समुदाय के सहयोग के बिना छात्रों विद्यालय का विकास संभव नहीं है उन्होंने जनपद में अनेक विद्यालयों में सामुदायिक सहयोग की उदाहरण  दिए।
दीपक रतूड़ी, प्रवक्ता/मास्टर ट्रेनर डायट नई टिहरी
        इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता और मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनेक उपयोगी कार्यक्रम वर्तमान समय में चलाए जा रहे हैं। निष्ठा प्रोजेक्ट के माध्यम से देशभर में 30 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं जो एक साथ पूरे देश में 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। यह अभी तक का सबसे बड़ा अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। मास्टर ट्रेनर और समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जीपी सिलस्वाल ने अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 180 आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ संचालित किए जा रहे हैं और उन्हें इस योजना के अंतर्गत फर्नीचर और डाइट स्तर से प्रशिक्षण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है।
जीपी सिलस्वाल, जिला सयोजक समग्र शिक्षा अभियान।
ऐसे विद्यालयों को वॉल पेंटिंग और सौंदर्यीकरण के लिए ₹26 हजार तथा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में छोटे बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करने के लिए ₹300 की धनराशि स्वीकृत की गई है। जनपद में पांच स्थानों पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं और इन विद्यालयों में एससी एसटी और ड्रॉपआउट बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि निशुल्क गणवेश के लिए गत वर्षों तक ₹400 प्रति विद्यार्थी की दर से धनराशि का प्रावधान था यह राशि अब ₹600 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय कंपोजिट ग्रांट में दी गई धनराशि को एसएमसी के प्रस्ताव के बाद विद्यालय की वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप व्यय किया जा सकता है।  उन्होंन कहा है कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल के समस्त एसएमसी सदस्यो को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स को विभागीय सूचनाएं सम्प्रेषित करने के उद्देश्य एक Whatsapp समूह बनाया गया है, इस समूह में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के वेबपेज "हिमवंत" पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके शामिल हो सकते है।  समग्र शिक्षा अभियान, जनपद टिहरी गढ़वाल के Whatsapp group में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें इस मौके पर उन्होंने गत शैक्षणिक सत्र में जनपद की उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान डाइट के प्रवक्ता और मास्टर ट्रेनर नरेश कुमाई, मनवीर सिंह नेगी, राजेन्द्र बडोनी, वीर सिंह रावत, विनोद पेटवाल आदि ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न मॉडल्स में प्रशिक्षण दिया।

Wednesday, 28 August 2019

टिहरी के सभी विद्यालयों में फिट इंडिया मूमेंट का आज से आरंभ। प्रधानमंत्री सीधे प्रसारण के माध्यम से बच्चों को दिलाएंगे फिटनेस की शपथ।

       राज्य के सरकारी स्कूलों में फिट इंडिया मूवमेंट की आज से शुरूआत होगी। इसके तहत सभी छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फिटनेस शपथ दिलाई जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने  जनपद के सभी खंड व उपशिक्षा अधिकारियों को फिट इंडिया मूवमेंट की कार्ययोजना का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।  
       सुबह दस बजे से 11 बजे तक कार्यक्रम में विद्यालय स्तर से बच्चों व अध्यापकों को भी इसमें हिस्सा लेना होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज व डीडी इंडिया पर सीधे प्रसारित किया जाएगा। सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को इस दौरान दूरदर्शन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। ये प्रसारण रेडियो, इंटरनेट, कम्प्यूटर, लेपटॉप के जरिए देखा सुना जाएगा। स्कूलों से सम्बंधित कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग जिला परियोजना कार्यालय की ईमेल आईडी पर भी भेजने को कहा गया है। ये सूचनाएं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यापक व्यवस्था की गई है। प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने कहा है कि विद्यालय में सेवित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के बच्चे भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

Saturday, 24 August 2019

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए तैयार होगा प्रश्न बैंक। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विषय विशेषज्ञों को कार्यशाला में दिए निर्देश।

   
एसपी सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल।
   विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रश्न बैंक तैयार कर रहा है। इसी क्रम में आज नरेंद्रनगर में विषय विशेषज्ञों को प्रश्न बैंक तैयार करवाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी एस पी सेमवाल ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा का तनाव कम करने के लिए प्रश्न बैंक मील का पत्थर सावित होगा। सभी जिलों से प्रश्न पत्र तैयार कर बोर्ड को भेजे जाएंगे और अक्टूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे परीक्षार्थियों की निजी प्रकाशकों की मंहगी पुस्तको पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
    बोर्ड परीक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग अभिनव प्रयोग करते हुए वृहद स्तर पर प्रश्न बैंक तैयार करवा रहा है। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के निर्देशों पर राज्य के सभी 13 जनपदों में विषय विशेषज्ञ शिक्षको की कार्यशालाएं आयोजित कर उन्हें प्रश्न बैंक तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर में 47 सहायक अध्यापकों और 67 प्रवक्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मास्टर ट्रेन ताजवर सिंह नेगी तथा राजेश बडोला ने विषय विशेषज्ञों को प्रश्न बैंक तैयार करने का प्रशिक्षण दिया।
    इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल  ने कहा है कि प्रत्येक विषय के 6-6 विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक इकाई के लिए प्रश्नों की एक एक श्रृंखला तैयार करेंगे और प्रत्येक प्रश्न के साथ 10 वैकल्पिक प्रश्न भी तैयार किये जायेंगे जिससे राज्यभर से सभी विषयों के हजारों प्रश्न तैयार हो जाएंगे। प्रश्न पत्रों को संकलित कर सभी जनपदों से बोर्ड कार्यालय भेज दिया जाएगा और बोर्ड के निरीक्षण के बाद सभी विषयों के प्रश्न बैंक को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
 मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है कि प्रश्न बैंक तैयार होने से बोर्ड परीक्षार्थियों  की निजी प्रकाशकों को महंगी पुस्तको की निर्भरता समाप्त हो जाएगी और वे स्वयं परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने सभी विषय विशेषज्ञों को बोर्ड से प्राप्त दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रश्न बैंक हुतु प्रश्न बैंक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर ताजवर सिंह नेगी तथा राजेश बडोला ने कहा है कि प्रश्न बैंक के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार प्रश्न पत्रों की समीक्षा और क्रॉस चेकिंग के लिए 13 व 14 सितम्बर को नरेंद्रनगर में पुनः कार्यशाला आयोजित की जाएगी और उसी दिन तैयार प्रश्न पत्रों को बोर्ड को भेज दिया जाएगा। कार्यशाला में डॉ एम पी सेमवाल, सुशील डोभाल, निरंजन खंडूरी, संजीव यादव, वीपी कोटला, ओपी बडोनी, शोभा शर्मा, अनिल कुमार, सरोज सिंह, मनीष राणा, दिनेश कुमार, आरती बिष्ट, संजय कुमार, जय सिंह, और योगेश बहुगुणा आदि मौजूद थे।

Saturday, 17 August 2019

जिलाधिकारी टिहरी ने दिए सभी तहसीलों और खण्ड विकास कार्यालयों में आधार केंद्र स्थापित करने के निर्देश।

जिलाधिकारी टिहरी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा विभाग के आधार केंद्रों पर नामांकन आरम्भ करने के लिए ऑनबोर्डिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी तहसीलों व विकासखंड मुख्यालयों में भी आधार केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। 
       जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी के सभागार में सम्पन्न हुई डिस्ट्रिक ई गवर्नेंस की बैठक में जिलाधिकारी वी षणमुगम ने जनपद, तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न नामांकन एजेंसियों द्वारा सम्पन्न किये जा रहे आधार नामांकन व संशोधन के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से आधार केंद्र और उनके ऑपरेटर्स व सुपरवाइजर्स के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में बतौर खण्ड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार के प्रतिनिधि सुशील डोभाल व चंबा से मुकेश डोभाल ने बताया कि गत वर्ष शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी विकासखंडों को एक एक आधार मशीन उपलव्ध करवाई थी, इस वर्ष जून में दो-दो मशीन दी गयी है। जाखणीधार, थौलधार, नरेंद्रनगर, चंबा, और प्रतापनगर में एक एक केंद्र पर स्कूली छात्रों के नामांकन व संशोधन का कार्य गतिमान है जबकि अन्य केंद्रों के लिए विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि शिक्षा विभाग के आधार केंद्रों पर माह में दो दिन अथवा रविबार को अन्य आमलोगों के आधार नामांकन व संशोधन के प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने सभी तहसीलों और विकासखंड कार्यालयों में एक एक मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आधार नामांकन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए अगले दो माह के भीतर आधार नामांकन का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने बैंक, डाकघर व समाज कल्याण विभाग के आधार नामंकन की प्रगति की भी जानकारी ली। 
         जिलाधिकारी ने जनपद में डिस्ट्रिक ई गवर्नेंस और कॉमन सर्विस सेंटर्स के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा है कि सीएससी द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए अनेक स्थानों पर निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने और नियत स्थान के बजाय बाजारों वाले स्थानों पर सीएससी स्थापित किये जाने की शिकायतें मिल रही है, सम्बंधित अधिकारी रूटीन में प्रत्येक कॉमन सर्विस सेंटर्स का भौतिक सत्यापन करें और किसी भी स्तर की अनियमितता पर प्रभावी रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार निरीक्षण में पंजीकृत कॉमन सेंटर की वास्तविक लोकेशन के सत्यापन के साथ ही उसके लिए निर्धारित मानकों की भलीभांति जांच कर लें अन्यथा सम्बंधित अधिकारियों पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
      जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालों में उपकरणों के उचित रखरखाव, टीकाकरण और दवा वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने सहित अस्पतालों के निकट जेनेरिक दवाओं के मेडिकल स्टोर  खुलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तहसील द्वारा ई गवर्नेंस कैप्म लगा कर निशुल्क अटल आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाएं। इस मौके पर जनपद व तहसील स्तर के अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Thursday, 15 August 2019

इंटर कॉलेज बेडधार में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिए राष्ट्रप्रेम का संकल्प।

नरेंद्रनगर क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कॉलेज बेडधार में स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति संबंधी अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विभोर भट्ट ने बच्चों को राष्ट्रप्रेम और सद्भावना का संदेश दिया।
   जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज बेडधार में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 7:30 बजे बच्चों द्वारा शिक्षकों की निर्देशन मे कस्बे में प्रभातफेरी निकालकर राष्ट्रभक्ति से प्रेरित नारों से वातावरण को रोमांचित बना दिया। स्कूली बच्चों के साथ साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी देश भक्ति के नारे लगाए गए। स्थानीय लोगों द्वारा स्कूली बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया गया।  9:00 बजे प्रधानाचार्य विभोर भट्ट  द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा भाषण, राष्ट्रभक्ति गीत, देश गान और कविता पाठ सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्कूली बच्चों से देश के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देने के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।  कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए।



इंटर कॉलेज जाखणीधार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति संबंधी अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की अच्छी शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीयता की भावना होना बहुत आवश्यक है, किसी देश की प्रगति उस देश की लोगों के मन में राष्ट्रीयता की भावना पर निर्भर करती है।
     
जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 7:30 बजे बच्चों द्वारा शिक्षकों की निर्देशन मे कस्बे में प्रभातफेरी निकालकर राष्ट्रभक्ति से प्रेरित नारों से वातावरण को रोमांचित बना दिया। इस दौरान व्यायाम शिक्षक दिनेश रावत के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों ने ड्रम व बैंड के बेहतरीन तालमेल के साथ मार्चपास्ट करते हुए माहौल को आकर्षक बना दिया। स्कूली बच्चों के साथ साथ बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा भी देश भक्ति के नारे लगाए गए। स्थानीय लोगों द्वारा स्कूली बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया गया।  9:00 बजे प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा भाषण, राष्ट्रभक्ति गीत, देश गान और कविता पाठ सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।      
         स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्कूली बच्चों से देश के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देने के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है और देश की प्रगति में सभी का योगदान नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए प्रवक्ता चंदन सिंह असवाल द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने विचार व्यक्त किये।
          इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय सुशील डोभाल, चंदन सिंह असवाल संजीव नेगी, मोहम्मद इलियास, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पंकज डंगवाल, शीशपाल पालीवाल, सुनील बिष्ट, रंजीत पंवार, अरविंद बहुगुणा, श्रीमती लक्ष्मी तनवर, रेखा कंडारी आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी उमा दत्त चमोली, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार, कार्यालय की कर्मचारी शांति प्रसाद, किशोरी लाल, चंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, रेवती देवी सहित अनेक अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए।




Monday, 12 August 2019

अभिभावकों से राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल अपील.



राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड.
 अभिभावकों से अपील
  •  बच्चों को मोबाइल फोन का उपयोग न करने दें, आवश्यक होने पर अपनी देखरेख में ही मोबाइल का उपयोग करने दिया जाए. बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति भी जागरूक बनायें.
  •  शाम 8:00 बजे तक टीवी बंद कर दें। टीवी पर आठ बजे के बाद आपके बच्चे से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं होता है। बच्चों के लिए समय देना बहुत जरूरी है.
  • अपने बच्चे की स्कूल डायरी और गृह कार्य देखने के लिए 30-45 मिनट निकालिए। उसके गृहकार्य पूरे कराइए। साथ ही समय समय पर स्कूल बैग और किताब-कापियों को देखना न भूलें. 
  • रोज सभी विषयों में उनका प्रदर्शन देखिए। उन विषयों का खास ध्यान रखिए जिसमें वह कमजोर है / अच्छा कार्य नहीं कर रहा है। 
  • उनकी बुनियादी शिक्षा भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए बच्चे को भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करें.
  •  उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत डालिए 5:30 बजे तक बच्चों को उठाकर नित्यक्रम के बाद कुछ देर योग, मेडिटेशन व ध्यान लगाने के लिए प्रेरित करें। 
  • सोने के समय अपने बच्चों को पंचतंत्र, अकबर-बीरबल, तेनाली राम आदि की कहानी, किस्से और प्रेरक प्रसंग अवश्य सुनाइए। 
  •   हर साल गर्मी की छुट्टी में (अपने बजट के अनुसार) कहीं घूमने जाइए। इससे वे अलग लोगों के साथ और अलग जगहों पर रहना सीखते हैं। 
  •  अपने बच्चे की प्रतिभा का पता लगाइए और उसे इसे निखारने में सहायता कीजिए. वह किसी विषय, संगीत, खेल, अभिनय, चित्रांकन, नृत्य आदि में दिलचस्पी रख सकता है। इससे उसका जीवन आनंददायक हो जाएगा। 
  • उसे सीखाइए कि प्रदूषण फ़ैलाने वाली चीजों व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए हर इतवार कोशिश कीजिए कि खाने की कोई ऐसी चीज बनाएं जो उन्हें पसंद है। उन्हें इसमें अपनी मदद करने के लिए कहिए।
  • प्रत्येक बच्चे जन्म से वैज्ञानिक होते हैं उनके पास ढेरों सवाल होते हैं. मुमकिन है हम जवाब न दें पायें, पर जानकारी न होने के कारण हमें सवाल पर गुस्सा नहीं दिखाना चाहिए। उत्तर पता करने की कोशिश कीजिए औऱ उन्हें बताइए.
  •  उन्हें अनुशासन और जीने के बेहतर तरीकों के बारे में बताइए। सही गलत के बारे में समझाइए।
  • अभिभावक स्वयं ऐसा कोई भी आचरण न करें जिसकी वे अपने बच्चे से अपेक्षा नहीं करते।
  • स्कूल आते और घर लौटते समय यातायात के नियमों के पालन के लिए बच्चों को प्रेरित करें।  बच्चों को यह अवश्य समझाएं की सड़क पर अव्यवस्थित झुण्ड बनाकर चलने के बजाय लाइन बनाकर अनुशाषित ढंग से चलें।
  •  बच्चे को अपने काम में सहायता करने के लिए कहिए। इसमें खाना बनाना, स्वच्छता व सफाई, चीजों को व्यवस्थित करना आदि शामिल है.
    सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र।
  •   बच्चों को नशीली बस्तुओं के सेवन से होने वाले बुरे परिणामों की जानकारी दें. अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों को नशे की प्रवृति से बचाना अभिभावकों और शिक्षकों सहित आमलोगों का दायित्व होना चाहिए.
  • और सबसे महत्त्वपूर्ण कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिए ताकि वो जीवन में सफल और सही इन्सान बन सके।याद रखे की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेक लोग उच्च पदों पर तो आसीन हो जाते हैं किन्तु अच्छे संस्कारों के अभाव में भ्रष्टाचार और अनैतिक कृत्यों में लिप्त हो जाते हैं. इसलिए अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार बहुत जरूरी हैं.
    यदि ये पोस्ट सार्थक लगे तो शेयर करें और अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स में अवश्य पोस्ट करें. धन्यवाद!



Saturday, 10 August 2019

शरद और शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए व्यायाम शिक्षकों ने बैठक में मंथन।

शरद क़ालीन  एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता २०१९-२० के लिए ब्लाक जाख़िनिधार पी इ टी  मीट ब्लाक कार्डिनेटर दिनेश रावत एवं प्रधानाचार्य राइका बड़कोट श्री कोहली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शरद व शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के सफल संचालन को लेकर मंथन किया गया। बैठक में तय किया गया कि आगामी २१,२२,२३ अगस्त को रा आ इ का रजाखेत में शरद क़ालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 बालक बालिका , अंडर 17 ,अंडर 19 बालक बालिका वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
        वार्षिक मीट में पी इ टी रजाखेत वी एस नेगी, पी इ टी कनैलधार आर मिश्र ,पी इ टी मदंनेगी  शर्मा ,पी इ टी धारकोट  एस गुसाँई, पी इ टी अंजणी सैण सुदामा राम डंगवाल  जी पी इ टी ठालकाधार अवस्थी, पी इ टी कफलोग वाइ एस रावत, पी इ टी  कोपडधार ए बिस्ट ,पी इ टी राधुधार विपिन रघुवंशी, पी इ टी मन्दार कृष्णपाल, पी इ टी डुघं श्री भट, पी इ टी कपरैनीसैण श्री चौहान, पी इ टी बरकोट श्री कोहली, पी इ टी रादुधार श्री विपिन रघुवंशी, पी इ टी ग्वेंली नीलम नेगी, पी इ टी श्रीमती जसोमती, पी इ टी बीरेन्द्र कोट कुमारी पूर्णिमा रावत आदि मौजूद थे।
दिनेश रावत
ब्लाक  क्रीड़ा समनवयक 
पी इ टी, राइका जाखणिधार टिहरी गढ़वाल।

कक्षा 11 सांख्यिकी, पाठ 2- "आंकड़ों का संग्रह" का सारांश यहाँ पढ़े।

सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र रा.इ.का. जाखणीधार टिहरी गढ़वाल
संख्याओं के रूप में व्यक्त किए गए आर्थिक तथ्य आकंड़े कहलाते हैं। आँकड़ों के संग्रह का उद्देश्य किसी समस्या और उसके कारणों को समझ कर उसकी व्याख्या एवं विश्लेषण करना है। प्राथमिक आँकड़ों का संग्रह सर्वेक्षण आयोजित करके किया जाता है। सर्वेक्षणों के कई चरण होते हैं, जिन्हें सावधानी पूर्वक नियोजित करने की आवश्यकता होती है। ऐसी अनेक संस्थाएँ हैं, जो इन सांख्यिकीय आँकड़ों का संग्रह, संसाधन, सारणीयन, तथा प्रकाशन करती हैं। इनका प्रयोग द्वितीयक आँकड़ों के रूप में किया जा सकता है। आँकड़ों के श्रोत का चुनाव एवं इनके संग्रह की विधा अध्ययन के उद्देश्य पर निर्भर करती है।
पुनरावर्तन
▪आँकडे़ ऐसे साधन हैं, जो सूचनाएँ उपलब्ध कराकर किसी भी समस्या के विषय में ठोस निष्कर्ष पर पहुँचने में सहायता देती हैं।
▪प्राथमिक आँकड़े व्यक्ति द्वारा स्वयं एकत्र की गई सूचनाओं पर निर्भर होते हैं।
▪सर्वेक्षण वैयक्तिक साक्षात्कारों, डाक द्वारा प्रश्नावलियाँ भेजकर तथा टेलीफोन साक्षात्कार द्वारा किये जा सकते हैं।
▪जनगणना के अंतर्गत समष्टि की सभी इकाइयों/व्यष्टियों को सम्मिलित किया जाता है।
प्रतिदर्श, समष्टि से चयनित किया गया एक छोटा समूह होता है, जिसके द्वारा संबंधित सूचनाएँ प्राप्त की जा सकती हैं।
▪यादृच्छिक प्रतिचयन के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को सूचना प्रदान करने हेतु चुने जाने के लिए समान अवसर दिया जाता है।
▪प्रतिदर्श त्रुटियाँ वास्तविक समष्टि तथा इनके आकलन के बीच अंतर के कारण पैदा होती हैं।
▪अप्रतिचयन त्रुटियाँ आँकड़ों के अर्जन के दौरान पैदा हो सकती हैं, जो उत्तर न देने के कारण, या चयन में पूर्वाग्रह के कारण हो सकती हैं।
▪राष्ट्रीय स्तर पर ‘भारत की जनगणना’ तथा ‘राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन’ दो महत्वपूर्ण संस्थाएँ हैं, जो विभिन्न महत्वपूर्ण आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों पर आँकड़ों का संग्रहण, संसाधन तथा सारणीयन करती हैं।

Friday, 9 August 2019

डीएलएड अभ्यर्थी अपने अंकपत्र प्राप्त करें अध्ययन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार से

डीएलएड अध्ययन केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज  जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में वर्ष २०१८ में पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत निम्नांकित आवेदकों के अंक पत्र एनआईओएस द्वारा उपलब्ध करवा दिए गए हैं. सम्बंधित अभ्यर्थी अपने अंक पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

No S.L. Enrolment No. Name
1 1500011 5040000161002 Kripal Singh
2 1500012 5040000161003 Nandani
3 1500013 5040301902001 Pooja
4 1500014 5040301902002 Priyanka
5 1500015 5040301902003 Babita Parmar
6 1500016 5040301902004 Sumer Singh
7 1500017 5040301902007 Shankar Singh Rana
8 1500018 5040302604002 Rekha Devi
9 1500019 5040310104001 Km Seema
10 1500020 5040310104002 Gita
11 1500021 5040310104003 Sarita Bhatt
12 1500022 5040317503003 Nisha
13 1500023 5040317503005 Pinki Bhatt
14 1500024 5040317503006 Preeti
15 1500025 5040401904001 Madhawanand
16 1500026 5040401904002 Suraj Semwal
17 1500027 5040401905001 Ambika
18 1500028 5040401905002 Girish Chandra Bhatt
19 1500029 5040401905003 Naresh Chandra Kudiyal
20 1500030 5040401905006 Shashi
21 1500031 5040406903001 Ajay Singh
22 1500032 5040406903002 Beerendra Singh
23 1500033 5040406903003 Sandhya Devi
24 1500034 5040406903004 Sachida Nand
25 1500035 5040407105002 Pushpa Dotiyal
26 1500036 5040407105003 Ritu
27 1500037 5040407107001 Chandra Mohan
28 1500038 5040407107002 Kiran
29 1500039 5040407107003 Reena
30 1500040 5040408603001 Km Anju
31 1500041 5040408603003 Km Saraswati
32 1500042 5040408606001 Km Aisha
33 1500043 5040416701003 Yashveer Singh Rawat
34 1500044 5040416901001 Vichitra Singh
35 1500045 5040417001001 Deeksha
36 1500046 5040417001003 Mohan Singh Panwar
37 1500047 5040417001004 Saraswati
38 1500048 5040417002001 Pooja Balodi
39 1500049 5040417003001 Sangeeta
40 1500050 5040417003002 Sweeta Paliwal
41 1500051 5040417003003 Swati Nautiyal
42 1500052 5040419201001 Soban Singh

Saturday, 3 August 2019

इंटर कॉलेज बेडधार में पीटीए बैठक सम्प्पन। नरेश भंडारी को सर्वसम्मति से चुना गया पीटीए अध्यक्ष।

राजकीय इंटर कॉलेज बेडधार नरेंद्रनगर में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में विद्यालय के उन्नयन के लिए अभिभावकों ओर शिक्षकों ने विचार विमर्श करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से नरेश सिंह भंडारी को पीटीए अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
           नरेंद्रनगर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बेडधार में आज अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानाचार्य विभोर भट्ट द्वारा अभिभावकों को विद्यालय की प्रगति से अवगत करवाते हुए उन्हें विद्यालय की मुख्यधारा से जुड़ते हुए सामुदायिक सहयोग के अंतर्गत अपना सर्वोत्तम योगदान देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व छात्र छात्राओं के साथ ही विद्यालय को संवारने का महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व अभिभावकों और जनसामान्य का भी होता है इसलिए विद्यालय के विकास के लिए सभी को अपना उत्तरदायित्व समझना होगा। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नरेश सिंह भंडारी को पीटीए अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


 Asd